सागर। राहतगढ़ में छूआछूत, अस्पृश्यता निवारण और सद्भावना पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है, तो छूआछूत और भेदभाव होना बिल्कुल गलत है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, जहां ऐसी विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं है. हम सभी भारत के नागरिक हैं, जिनका समान अधिकार है और हम सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना है.
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी छूआछूत पर अपने विचार रखे. इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में संबंधित विषय पर अपने विचार रखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.