सागर। मंत्री गोपाल भार्गव ने जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. अब वह भी सीनियरिटी के हिसाब से सीएम पद के दावेदार हैं. वैसे भी वह मंच से कई बार ऐसा दावा जता चुके हैं. रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण करना, उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना करना और रहली में इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना करना आगामी दो-तीन साल का लक्ष्य रहेगा. सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार चुनाव लड़े गोपाल भार्गव 15 में राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से 57 हजार से ज्यादा वोटों से आगे थे. उन्होंने सागर जिले की मतगणना केंद्र पर पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे ख्याल से सागर जिले में जीत का सबसे बड़ा ये अंतर हो सकता है. लेकिन ये सब भगवान की कृपा है और जनता के सहयोग, समर्थन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से संभव हो पाया है.
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी क्यों : भार्गव का कहना है कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि लगातार 40 सालों से, पहले 20 साल विपक्ष में और फिर 20 साल सरकार में रहने के बाद लोगों का जिस प्रकार से प्रेम बना हुआ है, यह काफी अद्भुत है. वास्तव में यह देव दुर्लभ है. ईश्वर की देवतुल्य कृपा है मैं तो मानकर चलता हूं कि मेरा कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गोपाल भार्गव ने कहा कि है ये तो हाईकमान तय करता है. इसके बारे में हम क्या कहेंगे. हम लोग तो कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ते हैं.
40 साल से जनता का भरोसा बरकरार : भार्गव का कहना है कि 1985 में जब मैं पहले चुनाव लड़ा था, तब कार्यकर्ता के नाते लड़ा था. मैं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. ये उनका एहसान और उपकार है, जो अद्भुत है. हम जानते हैं कि पहले ही कार्यकाल के बाद विरोध हो जाता है. लेकिन मेरे ऊपर जो 40 साल से भरोसा बना हुआ है, वह अद्भुत है. अब रहली में सिंचाई परियोजनाएं, उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना और टिकीटोरिमा के पास स्थापित हो रहा इंडस्ट्रियल एरिया भी विकसित करना है. ये सब काम दो-तीन साल में पूरे हो जाएंगे.