सागर। स्मार्ट सिटी के लिए चयनित सागर शहर को आधुनिक और स्मार्ट बनाने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करना स्मार्ट सिटी का दायित्व है. सागर में स्मार्ट सिटी के तहत जल्द ही अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पहले चरण में 96 करोड़ रुपए की लागत से चकरा घाट से लेकर तीन मढ़िया बस स्टैंड तक एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा. साथ ही आवारा पशु और शहर में घूम रहे निजी डेयरी मालिकों के पशुओं से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से डेरी विस्थापन का काम भी जल्द गी शुरू किया जाएगा.
डेयरियों को किया जाएगा विस्थापित
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सागर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 1600 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं, जिसमें से ढाई सौ करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सागर में 100 करोड़ रुपए के कार्यों का आज भूमि पूजन किया जा रहा है, जिसमें 13 किलोमीटर स्मार्ट कॉरिडोर, विश्वविद्यालय रोड का रिनोवेशन और रैन बसेरा का निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा 48 कक्षाओं को स्मार्ट रूम में परिवर्तन, कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमेन हॉस्टल और इलेक्ट्रिक शवदाह गृह भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यातायात की व्यवस्था सुधारने और शहर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शहर की डेयरियों को विस्थापित किया जाएगा. शहर में स्थित सभी डेयरियों को शहर के आसपास चारों तरफ विस्थापित किया जाएगा.
PPP मोड में होगा काम
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 20 करोड़ की लागत से सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम, राजघाट सहित अन्य स्थानों पर सर्व सुविधा युक्त पार्कों का निर्माण किया जाएगा. आने वाले समय में इस शहर के प्राचीन भवनों को चयनित कर PPP मोड पर उनका संरक्षण किया जाएगा. बस स्टैंड के पास स्थित विद्युत मंडल के ऑफिस को कहीं और स्थापित कर बड़ा प्रोजेक्ट लगाने और शहर के बीचों-बीच स्थापित जेल को कहीं और स्थापित कर PPP मोड आवासीय और व्यवसाय को बनाने की योजना है.
नगर निगम के लिए नई बिल्डिंग की मांग
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से सागर नगर निगम के लिए नई बिल्डिंग की मांग की, जिस पर भूपेंद्र सिंह ने स्वीकृति देते हुए जल्द ही नगर पालिका निगम के लिए नई बिल्डिंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.