ETV Bharat / state

बुंदेलखंड की ऐतिहासिक पुरानी सेंट पीटर चर्च, 180 साल पुरानी चर्च की खूबसूरती मोह लेती है मन - सागर की सेंट पीटर चर्च

Merry Christmas 2023: सागर जिले में एक ऐतिहासिक चर्च मौजूद है. अंग्रेजी अफसरों व फौजियों की प्रार्थना के लिए यह सेंट पीटर चर्च बनायी गयी थी. जो आज भी मौजूद है. इस चर्च की चर्चा देश भर में होती है. वहीं सागर की सेंट पीटर चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

Merry Christmas 2023
ऐतिहासिक चर्च
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:14 PM IST

बुंदेलखंड की ऐतिहासिक पुरानी सेंट पीटर चर्च

सागर। बुंदेलखंड में आबचंद की गुफाओं में आदि मानव का इतिहास मिलेगा, तो ऐरण में 5 हजार साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिलेंगे. खजुराहो और कई मंदिर ऐसे हैं, जो समृद्धशाली संस्कृति और वैभव से परिचय कराते हैं. वहीं बुंदेलखंड में अंग्रेजों की आमद का इतिहास भी गौर करने लायक है. अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बुंदेलखंड से उठ रही आवाज को दबाने सागर में अंग्रेजी फौज की छावनी बनायी गयी. इसी के साथ ईसाई धर्म का आगमन हुआ और अंग्रेजी अफसरों व फौजियों की प्रार्थना के लिए सेंट पीटर चर्च बनायी गयी. 180 साल पुरानी इस चर्च को देखकर हर कोई रूक जाता है. चर्च की खूबसूरती देखते ही बनती है और खास बात ये है कि बुंदेलखंड में इस चर्च को पहली चर्च होने का गौरव हासिल है.

बुंदेलखंड में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बगावत से जुड़ा चर्च का इतिहास: वैसे तो भारत की आजादी के इतिहास में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को आजादी की पहली लड़ाई कहा जाता है, लेकिन बुंदेलखंड एक ऐसा इलाका है, जहां अंग्रेजों को जमने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 1857 की लड़ाई के पहले ही बुंदेलखंड में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जमकर बगावत पनपने लगी थी. बुंदेलखंड के कई राजाओं ने अंग्रेजी हुकुमत के मनमाने फरमानों और नीतियों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था और 1842 में बुंदेला विद्रोह के रूप में इसकी परिणिती देखने को मिली थी.

St Peter Church
सेंट पीटर चर्च में क्रिसमच की तैयारी

अंग्रेजों ने 18वीं शताब्दी की शुरूआत में बुंदेलखंड में पैर जमाना शुरू कर दिए थे. बुंदेलखंड में सागर और नौगांव ऐसी जगह थी. जहां अंग्रेजों ने सेना की छावनी बनाकर भारी संख्या में फौज की तैनाती की थी. फौज की तैनाती के चलते अंग्रेज अफसर और सैनिकों के लिए 1835 में चर्च बनाना शुरू किया गया, जिसे हम सेंट पीटर चर्च के नाम से जानते हैं. सेंट पीटर चर्च में 1841 में पहली बार प्रार्थना की गयी.

Historic Church in Sagar
सागर की ऐतिहासिक चर्च

देश की खूबसूरत चर्च में शामिल है सेंट पीटर चर्च: सेंट पीटर चर्च के निर्माण की बात करें तो चर्च की घंटी से पता चलता है कि इसका निर्माण कार्य 1835 में शुरू किया गया था. खास बात ये है कि उस दौर में सागर ईसाई समाज के मध्यप्रांत का मुख्यालय था और सेंट पीटर चर्च के अंतर्गत मध्यप्रांत के सभी चर्च आते थे. जिनमें झांसी, ग्वालियर और होशंगाबाद के अलावा बुंदेलखंड के सभी इलाके शामिल थे. यहां से ही मध्यप्रांत की सभी धार्मिक गतिविधियां संचालित होती है. चर्च के निर्माण के लिए विशेष तौर पर इटली से कारीगर सागर लाए गए थे और करीब चार साल में इस चर्च का निर्माण हुआ. इस चर्च की खूबसूरती देखते ही बनती थी. इस चर्च की खूबसूरती की चर्चा आज भी सिर्फ एमपी नहीं, बल्कि देश भर में होती है और ईसाई धर्म से जुडे़ अनुयायी चर्च को देखने दूर-दूर से सागर पहुंचते हैं.

यहां पढ़ें...

Historic Church in Sagar
सेंट पीटर चर्च

1841 में पहली बार हुई थी प्रार्थना: सेंट पीटर चर्च का निर्माण कार्य 1835 में शुरू हुआ और 12 जनवरी 1841 में पहली बार यहां प्रार्थना आयोजित हुई. ये चर्च मौजूदा सागर केंट के दफ्तर के पास बनी है. यहां पर सेना के अफसर और तमाम सैनिकों के अलावा सभी कर्मचारी रविवार के दिन विशेष रूप से प्रार्थना करने पहुंचते थे. राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सजेन्द्र कनासिया का कहना है कि ये परम्परागत तरीके से बनायी गयी है. जो दुनिया की खूबसूरत चर्च में शामिल है. इसके निर्माण की शैली पुर्तगाल की ग्रीड पद्धति से बनी हुई है. जब आसमान से इसे देखते हैं, तो एक क्रास के रूप में नजर आती है. खास बात ये है कि 180 साल बाद भी ये अपनी खूबसूरती के साथ मजबूती से टिकी हुई है. हालांकि समय-समय पर मूल स्वरूप को छेडे़ बिना यहां जीर्णोद्धार के काम किए जाते हैं.

बुंदेलखंड की ऐतिहासिक पुरानी सेंट पीटर चर्च

सागर। बुंदेलखंड में आबचंद की गुफाओं में आदि मानव का इतिहास मिलेगा, तो ऐरण में 5 हजार साल पुरानी सभ्यता के अवशेष मिलेंगे. खजुराहो और कई मंदिर ऐसे हैं, जो समृद्धशाली संस्कृति और वैभव से परिचय कराते हैं. वहीं बुंदेलखंड में अंग्रेजों की आमद का इतिहास भी गौर करने लायक है. अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बुंदेलखंड से उठ रही आवाज को दबाने सागर में अंग्रेजी फौज की छावनी बनायी गयी. इसी के साथ ईसाई धर्म का आगमन हुआ और अंग्रेजी अफसरों व फौजियों की प्रार्थना के लिए सेंट पीटर चर्च बनायी गयी. 180 साल पुरानी इस चर्च को देखकर हर कोई रूक जाता है. चर्च की खूबसूरती देखते ही बनती है और खास बात ये है कि बुंदेलखंड में इस चर्च को पहली चर्च होने का गौरव हासिल है.

बुंदेलखंड में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बगावत से जुड़ा चर्च का इतिहास: वैसे तो भारत की आजादी के इतिहास में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को आजादी की पहली लड़ाई कहा जाता है, लेकिन बुंदेलखंड एक ऐसा इलाका है, जहां अंग्रेजों को जमने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 1857 की लड़ाई के पहले ही बुंदेलखंड में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जमकर बगावत पनपने लगी थी. बुंदेलखंड के कई राजाओं ने अंग्रेजी हुकुमत के मनमाने फरमानों और नीतियों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था और 1842 में बुंदेला विद्रोह के रूप में इसकी परिणिती देखने को मिली थी.

St Peter Church
सेंट पीटर चर्च में क्रिसमच की तैयारी

अंग्रेजों ने 18वीं शताब्दी की शुरूआत में बुंदेलखंड में पैर जमाना शुरू कर दिए थे. बुंदेलखंड में सागर और नौगांव ऐसी जगह थी. जहां अंग्रेजों ने सेना की छावनी बनाकर भारी संख्या में फौज की तैनाती की थी. फौज की तैनाती के चलते अंग्रेज अफसर और सैनिकों के लिए 1835 में चर्च बनाना शुरू किया गया, जिसे हम सेंट पीटर चर्च के नाम से जानते हैं. सेंट पीटर चर्च में 1841 में पहली बार प्रार्थना की गयी.

Historic Church in Sagar
सागर की ऐतिहासिक चर्च

देश की खूबसूरत चर्च में शामिल है सेंट पीटर चर्च: सेंट पीटर चर्च के निर्माण की बात करें तो चर्च की घंटी से पता चलता है कि इसका निर्माण कार्य 1835 में शुरू किया गया था. खास बात ये है कि उस दौर में सागर ईसाई समाज के मध्यप्रांत का मुख्यालय था और सेंट पीटर चर्च के अंतर्गत मध्यप्रांत के सभी चर्च आते थे. जिनमें झांसी, ग्वालियर और होशंगाबाद के अलावा बुंदेलखंड के सभी इलाके शामिल थे. यहां से ही मध्यप्रांत की सभी धार्मिक गतिविधियां संचालित होती है. चर्च के निर्माण के लिए विशेष तौर पर इटली से कारीगर सागर लाए गए थे और करीब चार साल में इस चर्च का निर्माण हुआ. इस चर्च की खूबसूरती देखते ही बनती थी. इस चर्च की खूबसूरती की चर्चा आज भी सिर्फ एमपी नहीं, बल्कि देश भर में होती है और ईसाई धर्म से जुडे़ अनुयायी चर्च को देखने दूर-दूर से सागर पहुंचते हैं.

यहां पढ़ें...

Historic Church in Sagar
सेंट पीटर चर्च

1841 में पहली बार हुई थी प्रार्थना: सेंट पीटर चर्च का निर्माण कार्य 1835 में शुरू हुआ और 12 जनवरी 1841 में पहली बार यहां प्रार्थना आयोजित हुई. ये चर्च मौजूदा सागर केंट के दफ्तर के पास बनी है. यहां पर सेना के अफसर और तमाम सैनिकों के अलावा सभी कर्मचारी रविवार के दिन विशेष रूप से प्रार्थना करने पहुंचते थे. राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सजेन्द्र कनासिया का कहना है कि ये परम्परागत तरीके से बनायी गयी है. जो दुनिया की खूबसूरत चर्च में शामिल है. इसके निर्माण की शैली पुर्तगाल की ग्रीड पद्धति से बनी हुई है. जब आसमान से इसे देखते हैं, तो एक क्रास के रूप में नजर आती है. खास बात ये है कि 180 साल बाद भी ये अपनी खूबसूरती के साथ मजबूती से टिकी हुई है. हालांकि समय-समय पर मूल स्वरूप को छेडे़ बिना यहां जीर्णोद्धार के काम किए जाते हैं.

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.