सागर। जबलपुर के हिमांशु कुमार स्वच्छता के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं. वे समाज में स्वच्छता का संदेश देने जबलपुर से दिल्ली तक करीब 900 किलोमीटर तक नॉन स्टॉप मैराथन यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा में खास बात यह है कि हिमांशु उनके बेटे हर्ष कुमार के साथ इसे पूरा कर रहे हैं. वे अभी जबलपुर से चलकर सागर तक पहुंचे हैं.
हिमांशु कुमार बताते हैं कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं और वे इससे खासे प्रभावित भी हैं, इसलिए वो भी देश का नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए देशभर को पॉलिथीन मुक्त करने और जल संरक्षण का संदेश देने के लिए जबलपुर से दिल्ली इंडिया गेट तक की यात्रा कर रहे हैं. जिसके सफल होने पर वे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा सकेंगे.
इस मैराथन में हिमांशु के साथ उनके बेटे भी कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा को पूरा कर रहे हैं. हिमांशु के बेटे हर्ष का कहना है कि उनके पिता से उन्हें ये प्रेरणा मिली. साथ ही हिमांशु के पिता भी गाड़ी में बैठकर पूरी यात्रा में उनका साथ दे रहे हैं.
हिमांशु की यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए गाड़ी के पिछले हिस्से में कैमरा और जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है.