ETV Bharat / state

पुलिस को देखकर भागा युवक, गंभीर रूप से घायल, 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी - 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच

सागर के गढ़ाकोटा में पुलिस से बचकर भाग रहे युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर युवक भागा था और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी
7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:59 PM IST

सागर। पुलिस से बचकर भाग रहे एक युवक के घायल होने के मामले में 7 पुलिसकर्मियों पर जांच की तलवार लटक गई है. युवक की हालत गंभीर होने पर युवक को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि गढ़ाकोटा थाने के गुंजोरा गांव में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक के हालचाल जानने मंत्री गोपाल भार्गव भी अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद कलेक्टर ने रेहली एसडीएम को इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी

क्या है मामला ?

गढ़ाकोटा थाने की डायल 100 को सोमवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि गुंजोरा गांव में बस स्टैंड पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. इसी दौरान रविंद्र ठाकुर नाम का गुंजोरा निवासी युवक चबूतरे से गिर गया. इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने ही युवक के परिजनों को दी और उसे तत्काल गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से युवक को सागर और फिर वहां से भोपाल रेफर कर दिया गया.

मंत्री ने अस्पताल जाकर जाना युवक का हाल

सोमवार रात को हुई इस घटना की जानकारी मंत्री गोपाल भार्गव को मिली. अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली का मामला होने के चलते मंत्री गोपाल भार्गव भोपाल में अस्पताल पहुंचे और युवक के परिजनों से मिलकर उसका हालचाल जाना. साथ ही मंत्री ने युवक के बेहतर इलाज के लिए इंतजाम भी करवाए.

7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी संजय ऋषीश्वर ने बताया कि मौके पर एक सब इंस्पेक्टर,एक हवलदार और पांच पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे. पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में आरक्षक मनीष, रोहित, आदित्य राय, संजय, लोकेंद्र सिंह और सतीश तिवारी को लाइन हाजिर किया गया है. वही सब इंस्पेक्टर आरके जोरम और बद्री देव मिश्रा भी जांच के घेरे में हैं.

70 लाख के हवाला कारोबार का खुलासा, अंडरग्राउंड चेंबर में रखी थी तिजोरी, STF ने गुजरात के सात आरोपियों को पकड़ा

एसपी ने बताया मामले की जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा है कि घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है, इसलिए यह जांच का विषय है. लेकिन फिलहाल पीड़ित और पीड़ितों के परिजनों के अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के कथन नहीं हो पाए हैं.

कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के प्रतिवेदन पर घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए रेहली एसडीएम जितेंद्र पटेल को नियुक्त किया गया है.

सागर। पुलिस से बचकर भाग रहे एक युवक के घायल होने के मामले में 7 पुलिसकर्मियों पर जांच की तलवार लटक गई है. युवक की हालत गंभीर होने पर युवक को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि गढ़ाकोटा थाने के गुंजोरा गांव में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक के हालचाल जानने मंत्री गोपाल भार्गव भी अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद कलेक्टर ने रेहली एसडीएम को इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी

क्या है मामला ?

गढ़ाकोटा थाने की डायल 100 को सोमवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि गुंजोरा गांव में बस स्टैंड पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. इसी दौरान रविंद्र ठाकुर नाम का गुंजोरा निवासी युवक चबूतरे से गिर गया. इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने ही युवक के परिजनों को दी और उसे तत्काल गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से युवक को सागर और फिर वहां से भोपाल रेफर कर दिया गया.

मंत्री ने अस्पताल जाकर जाना युवक का हाल

सोमवार रात को हुई इस घटना की जानकारी मंत्री गोपाल भार्गव को मिली. अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली का मामला होने के चलते मंत्री गोपाल भार्गव भोपाल में अस्पताल पहुंचे और युवक के परिजनों से मिलकर उसका हालचाल जाना. साथ ही मंत्री ने युवक के बेहतर इलाज के लिए इंतजाम भी करवाए.

7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए गढ़ाकोटा थाना प्रभारी संजय ऋषीश्वर ने बताया कि मौके पर एक सब इंस्पेक्टर,एक हवलदार और पांच पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे. पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में आरक्षक मनीष, रोहित, आदित्य राय, संजय, लोकेंद्र सिंह और सतीश तिवारी को लाइन हाजिर किया गया है. वही सब इंस्पेक्टर आरके जोरम और बद्री देव मिश्रा भी जांच के घेरे में हैं.

70 लाख के हवाला कारोबार का खुलासा, अंडरग्राउंड चेंबर में रखी थी तिजोरी, STF ने गुजरात के सात आरोपियों को पकड़ा

एसपी ने बताया मामले की जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा है कि घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है, इसलिए यह जांच का विषय है. लेकिन फिलहाल पीड़ित और पीड़ितों के परिजनों के अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के कथन नहीं हो पाए हैं.

कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के प्रतिवेदन पर घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए रेहली एसडीएम जितेंद्र पटेल को नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.