ETV Bharat / state

शहर के मुहाने पर पहुंचा तेंदुआ, रहवासियों में दहशत - सागर में दिखा तेंदुआ

सागर के हफसिली गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है.

leopard in sagar
सागर में तेंदुआ
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:42 AM IST

सागर। शहर के रहवासियों को एक बार फिर तेंदुए की दहशत से रूबरू होना पड़ रहा है. शहर के नजदीक हफसिली गांव में पहाड़ी पर तेंदुआ देखा गया है. गांव सागर शहर से महज पांच किलोमीटर दूरी पर है. यह इलाका नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं.

सागर में तेंदुए ने लोगों को किया परेशान.

कहां देखा गया तेंदुआ
सागर-खुरई मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के नजदीक हफसली गांव में गुरुवार शाम तेंदुए को देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने बाघ की तत्काल जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को दी. उन्होंने जिला कलेक्टर दीपक सिंह से बात करते हुए तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचवाया. टीम ने सभी ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है. वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश तो कर रही है, लेकिन सुबह होने के बाद टीम तेंदुए की तलाश में तेजी लाएगी.

NH-44 पर दिन दहाड़े आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, राहगीरों ने बनाया Video

इलाके में पहले भी देखा जा चुका है तेंदुआ
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि शाम को ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर सूचना दी थी कि गांव में तेंदुआ आ गया है और पहाड़ी पर घूम रहा है. पहले भी गांव में इस तरह से तेंदुआ आवाजाही करता रहा है. तेंदुए की हलचल को देखते हुए जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने वन विभाग को अलर्ट किया है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दे रही है.

सागर। शहर के रहवासियों को एक बार फिर तेंदुए की दहशत से रूबरू होना पड़ रहा है. शहर के नजदीक हफसिली गांव में पहाड़ी पर तेंदुआ देखा गया है. गांव सागर शहर से महज पांच किलोमीटर दूरी पर है. यह इलाका नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं.

सागर में तेंदुए ने लोगों को किया परेशान.

कहां देखा गया तेंदुआ
सागर-खुरई मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के नजदीक हफसली गांव में गुरुवार शाम तेंदुए को देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने बाघ की तत्काल जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को दी. उन्होंने जिला कलेक्टर दीपक सिंह से बात करते हुए तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचवाया. टीम ने सभी ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है. वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश तो कर रही है, लेकिन सुबह होने के बाद टीम तेंदुए की तलाश में तेजी लाएगी.

NH-44 पर दिन दहाड़े आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, राहगीरों ने बनाया Video

इलाके में पहले भी देखा जा चुका है तेंदुआ
ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि शाम को ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर सूचना दी थी कि गांव में तेंदुआ आ गया है और पहाड़ी पर घूम रहा है. पहले भी गांव में इस तरह से तेंदुआ आवाजाही करता रहा है. तेंदुए की हलचल को देखते हुए जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने वन विभाग को अलर्ट किया है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.