सागर। जिले के उपनगरीय इलाके आनंद नगर में 28 जनवरी को घर में एक ही परिवार तीन लोगों के शव मिले थे. सनसनीखेज मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी परिवार का बड़ा बेटा है, जिसने महज 15 सौ रूपये के लिए अपनी मां, पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी थी.
मामले का खुलासा करते हुए सागर एसपी ने बताया कि आरोपी नाबालिग है जो लंबे समय से शराब का आदी है. 24 जनवरी को अपनी मां से खर्च के लिए 15 सौ रूपये की मांग की लेकिन मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया इस बात पर गुस्साए बेटे ने अपनी मां की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
संतुष्टि के लिए घर में रखी बंदूक से गोली भी मार दी, हत्या करने के बाद वह घर पर ही रुक आ रहा. शाम को जब उसके पिता घर आए तो उसने पिता को भी तो गोली मार दी. इस दौरान उसने टीवी की आवाज भी काफी बढ़ा रखी थी ताकि पड़ोसियों को गोली की आवाज सुनाई ना दे. हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को कोचिंग से बुलाया और उसको अपना सब कुछ बताया. जिसके बाद भाई ने रोते हुए दूसरों को बताने की बात कही. जिससे नाराज होकर आरोपी ने भाई को भी मौत के घाट उतार दिया.
हत्या की वारदात करने के बाद आरोपी लगातार घर आता जाता रहा लेकिन किसी को शक नहीं हुआ. हत्यारे को जब लगा कि लाशें सड़ चुकी हैं और उसमें से बदबू आने लगी है तो वह बाहर से ताला लगाकर सागर से गायब हो गया. बता दें कि आनंद नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी राम गोपाल पटेल के घर में राम गोपाल पटेल 45 वर्ष पत्नी मालती मंडल तथा बेटा आकाश पटेल के शव मिले थे. जबकि घटनास्थल से बड़ा बेटा का गायब था. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस में की. जहां बुधवार की रात एक दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.