सागर। जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र के राहतगढ़ बस स्टैंड इलाके के पास एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई. इससे क्षेत्र में अफारा तफरी मच गई. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो उसने तुरन्त फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
पुलिस ने तुरन्त दी फायर ब्रिगेड को जानकारी
सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के राहतगढ़ बस स्टैंड इलाके में शुक्रवार को आगजनी की घटना में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, आगजनी की यह घटना राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक कबाड़ गोदाम में हुई थी. कबाड़ गोदाम के आसपास रहवासी इलाका है. अगर यह आग भीषण रूप ले लेती, तो जनहानि भी हो सकती थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर कर्मचारियों ने समय रहते आगजनी की घटना पर काबू पा लिया, जिससे आग आसपास के इलाकों में नहीं फैल पाई.
जिद्दी युवक ने उठाया पूरे शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा, रिजल्ट चौंकाने वाला
गोदाम संचालक ने नुकसान की दी जानकारी
पुलिस की तत्परता के चलते फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि मकानों के बीचो-बीच बनी कबाड़ गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया. कबाड़ गोदाम के मालिक का कहना है कि करीब साढे़ 4 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, फिलहाल नुकसान का जायजा नहीं लिया गया है.