सागर। शहीद दिवस पर आज आईटीबीपी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर ने सिल्लारपुर गांव के मिडिल स्कूल में बच्चों के लिए सामुदायिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आईटीबीपी कर्मियों ने बच्चों को रॉकेट लॉन्चर, मीडियम मशीन गन, मोर्टार और राइफल जैसे विभिन्न हथियार दिखाए, इस दौरान बच्चों को आईटीबीपी में शामिल होने और एक सैनिक के रूप में देश की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
- पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प
छात्र-छात्राओं ने आईटीबीपी में शामिल होने के लिए बहुत रुचि दिखाई, इस दौरान बल के जबानों ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया, बच्चों ने प्रतिदिन पौधों को पानी देने और दिन-प्रतिदिन जीवन में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया. ITBP ने उन बच्चों के हेयर कट के लिए नाई की सुविधा भी दी गई, जो बाजार से कंटिंग कराने में समर्थ नहीं थे.
- बच्चों ने दिखाई रूचि
डीआईजी आरटीसी सुरेंद्र खत्री ने बच्चों को पौधारोपण के लाभों और पॉलीथिन के उपयोग के दुष्प्रभावों की जानकारी दी, बच्चों को संबोधित करते हुए DIG ITBP ने भी बच्चों को ITBP में आने के लिए कहा कि उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण, कराटे और विभिन्न खेलों का लाभ मिले, जिसके लिए बच्चों ने बहुत रूचि दिखाई.
शहीद दिवस के मौके पर ABVP ने निकाली तिरंगा यात्रा
कार्यक्रम आयोजन में आरटीसी के सेकेंड इन कमांड असिस्टेंट दुष्यंत ने स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों के लगातार संपर्क कर समन्वयक की भूमिका निभाई. वहीं विद्यालय शिक्षक कमलेश भगत ने शिविर के आयोजन के लिए ITBP को धन्यवाद दिया.