ETV Bharat / state

इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव, सागर में बोलीं- 'जय सियाराम'

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:11 PM IST

भारतीय संस्कृति की विविधता हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है. विभिन्न भाषा, बोली और संस्कृति दुनिया में भारत की पहचान है. संस्कृति की इसी विविधता को देख दूसरे देशों के लोग भारत की ओर खिंचे चले आते हैं.

Israel Two girls came from Sagar
इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव
इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव

सागर। जब बुंदेली संस्कृति की बात हो तो यहां की बोली की मिठास,रहन-सहन और खानपान और रहन-सहन आकर्षित करता है. आकर्षण में बंधी इजरायल की 2 लड़कियां (पर्यटक) अविव और जूडिथ इजरायल से वाराणसी और ऋषिकेश होते हुए खजुराहो से सागर पहुंची. सागर में अपने डॉक्टर दोस्त से बुंदेलखंड को समझा. यहां कि, कला, संस्कृति को जाना और बुंदेली सीखने की शुरूआत की.

कला संस्कृति को पहचाना: इजरायल से आई अविव और जूडिथ की बात करें, तो भारत की संस्कृति के प्रति काफी लगाव रखने वाली दोनों लड़कियां भारत यात्रा पर वाराणसी और उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची और दोनों ने योगा सीखने में रुचि दिखाई. योगा सीखने के बाद दोनों खजुराहो पहुंच गई और खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जाना समझा. खजुराहो में अपने परिचित के जरिए उनकी पहचान सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर डॉ सुमित रावत से हुई. दोनों इजरायली लड़कियों ने बुंदेलखंड की कला, संस्कृति और रहन-सहन के प्रति अपनी रूचि दिखाई और बुंदेली सीखने की इच्छा डॉ सुमित रावत के सामने रखी.

इजरायल से भारत घूमने आईं दो लड़कियां
इजरायल से भारत घूमने आईं दो लड़कियां

बुंदेली सीखने की शुरुआत: बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत से मिलने के लिए जब दोनों इजरायली लड़कियां सागर पहुंची और उनके घर पर जब अतिथि देवो भव की परंपरा के साथ उनका स्वागत किया गया और आरती उतारी गयी, तो दोनों काफी खुश हुई और उन्होंने यहां के खानपान और बोली के प्रति काफी रुचि दिखाई. लोगों को बातचीत करता देख उन्हें बुंदेली काफी पसंद आई और डॉक्टर सुमित रावत से उन्होंने बुंदेली सीखने की इच्छा जताई.

बुंदेली संस्कृति के प्रति लगाव: डॉक्टर सुमित रावत ने दोनों इजरायली लड़कियों को बुंदेलखंड में अभिवादन में सर्वाधिक उपयोग होने वाले जय राम जी शब्द के साथ बुंदेली सिखाने की शुरुआत की. दोनों लड़कियां जब एक फल की दुकान पर फल खरीदने पहुंची और फल विक्रेता का जय राम जी कहकर स्वागत किया, तो फल विक्रेता ने "जय सियाराम" कहकर उनका अभिवादन किया. इस तरह अविव और जुडिथ की बुंदेली सीखने की शुरुआत हुई. डॉ सुमित रावत ने दोनों को बुंदेलखंडी के सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द "हओ" के बारे में बताया. बुंदेली में आमतौर पर हां के लिए हओ बोला जाता है. फिलहाल दोनों ने बुंदेली के कुछ प्रचलित शब्दों को सीखा है. आगे भी बुंदेली सीखने की इच्छा जताई है, जो इजरायल पहुंचने के बाद ऑनलाइन सीखेंगी.

खजुराहो नृत्य समारोह 2022: मोहिनी अट्टम, भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्यों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध, देखिए वीडियो

विश्वविद्यालय पहुंचकर हुईं खुश: बुंदेली संस्कृति के प्रति खासा लगाव रखने वाली दोनों इजरायली लड़कियों ने सागर विश्वविद्यालय घूमने की इच्छा जताई. सागर विश्वविद्यालय का खुशनुमा माहौल और विशाल परिसर में स्थापित विश्वविद्यालय को देखकर दोनों काफी खुश हुई. दोनों ने जब यह जाना कि ये विश्वविद्यालय डॉ हरिसिंह गौर ने अपनी जमा पूंजी दान करके स्थापित किया था, तो वह काफी प्रभावित हुई. इसके अलावा अविव और जूडिथ सागर में गढ़पहरा का किला और कैंट में चित्र परेड मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.

चाट और साबूदाना की खिचड़ी काफी पसंद: डॉ. सुमित रावत के घर पहुंच कर दोनों इसराइली लड़कियों ने स्थानीय खान पान के बारे में उनके परिवार से बहुत कुछ समझा और साबूदाने की खिचड़ी खाई तो उन्हें काफी पसंद आई. इसके अलावा उन्होंने सागर के स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई और शहर की प्रसिद्ध चाट खाने के लिए सिटी में पहुंची जो उन्हें काफी पसंद आई. खजुराहो से लेकर सागर तक लोगों को पान खाता देख दोनों ने पान के बारे में जाना समझा और सागर बस स्टैंड पर पान खाया.

MP Tourism: पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार की नजर, सांची और खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज सहित 13 पर्यटन स्थलों को विकास के लिए मिलेंगे 1-1 करोड़

सड़कों पर थूंकते लोग नहीं आए पसंद: दोनों इजरायली लड़कियों को सागर में काफी कुछ पसंद आया, लेकिन एक चीज देखकर उनको बड़ा बुरा लगा. जब शहर में लोकमान और गुटका खाकर सड़कों पर थूकते हुए नजर आए तो इस आदत को लेकर दोनों ने अचरज जताया. डॉक्टर सुमित रावत से इस बारे में बात भी की. डॉ सुमित रावत भी उनकी बात पर असहज नजर आए और उन्हें भी काफी बुरा लगा.

इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव

सागर। जब बुंदेली संस्कृति की बात हो तो यहां की बोली की मिठास,रहन-सहन और खानपान और रहन-सहन आकर्षित करता है. आकर्षण में बंधी इजरायल की 2 लड़कियां (पर्यटक) अविव और जूडिथ इजरायल से वाराणसी और ऋषिकेश होते हुए खजुराहो से सागर पहुंची. सागर में अपने डॉक्टर दोस्त से बुंदेलखंड को समझा. यहां कि, कला, संस्कृति को जाना और बुंदेली सीखने की शुरूआत की.

कला संस्कृति को पहचाना: इजरायल से आई अविव और जूडिथ की बात करें, तो भारत की संस्कृति के प्रति काफी लगाव रखने वाली दोनों लड़कियां भारत यात्रा पर वाराणसी और उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची और दोनों ने योगा सीखने में रुचि दिखाई. योगा सीखने के बाद दोनों खजुराहो पहुंच गई और खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जाना समझा. खजुराहो में अपने परिचित के जरिए उनकी पहचान सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर डॉ सुमित रावत से हुई. दोनों इजरायली लड़कियों ने बुंदेलखंड की कला, संस्कृति और रहन-सहन के प्रति अपनी रूचि दिखाई और बुंदेली सीखने की इच्छा डॉ सुमित रावत के सामने रखी.

इजरायल से भारत घूमने आईं दो लड़कियां
इजरायल से भारत घूमने आईं दो लड़कियां

बुंदेली सीखने की शुरुआत: बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत से मिलने के लिए जब दोनों इजरायली लड़कियां सागर पहुंची और उनके घर पर जब अतिथि देवो भव की परंपरा के साथ उनका स्वागत किया गया और आरती उतारी गयी, तो दोनों काफी खुश हुई और उन्होंने यहां के खानपान और बोली के प्रति काफी रुचि दिखाई. लोगों को बातचीत करता देख उन्हें बुंदेली काफी पसंद आई और डॉक्टर सुमित रावत से उन्होंने बुंदेली सीखने की इच्छा जताई.

बुंदेली संस्कृति के प्रति लगाव: डॉक्टर सुमित रावत ने दोनों इजरायली लड़कियों को बुंदेलखंड में अभिवादन में सर्वाधिक उपयोग होने वाले जय राम जी शब्द के साथ बुंदेली सिखाने की शुरुआत की. दोनों लड़कियां जब एक फल की दुकान पर फल खरीदने पहुंची और फल विक्रेता का जय राम जी कहकर स्वागत किया, तो फल विक्रेता ने "जय सियाराम" कहकर उनका अभिवादन किया. इस तरह अविव और जुडिथ की बुंदेली सीखने की शुरुआत हुई. डॉ सुमित रावत ने दोनों को बुंदेलखंडी के सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द "हओ" के बारे में बताया. बुंदेली में आमतौर पर हां के लिए हओ बोला जाता है. फिलहाल दोनों ने बुंदेली के कुछ प्रचलित शब्दों को सीखा है. आगे भी बुंदेली सीखने की इच्छा जताई है, जो इजरायल पहुंचने के बाद ऑनलाइन सीखेंगी.

खजुराहो नृत्य समारोह 2022: मोहिनी अट्टम, भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्यों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध, देखिए वीडियो

विश्वविद्यालय पहुंचकर हुईं खुश: बुंदेली संस्कृति के प्रति खासा लगाव रखने वाली दोनों इजरायली लड़कियों ने सागर विश्वविद्यालय घूमने की इच्छा जताई. सागर विश्वविद्यालय का खुशनुमा माहौल और विशाल परिसर में स्थापित विश्वविद्यालय को देखकर दोनों काफी खुश हुई. दोनों ने जब यह जाना कि ये विश्वविद्यालय डॉ हरिसिंह गौर ने अपनी जमा पूंजी दान करके स्थापित किया था, तो वह काफी प्रभावित हुई. इसके अलावा अविव और जूडिथ सागर में गढ़पहरा का किला और कैंट में चित्र परेड मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.

चाट और साबूदाना की खिचड़ी काफी पसंद: डॉ. सुमित रावत के घर पहुंच कर दोनों इसराइली लड़कियों ने स्थानीय खान पान के बारे में उनके परिवार से बहुत कुछ समझा और साबूदाने की खिचड़ी खाई तो उन्हें काफी पसंद आई. इसके अलावा उन्होंने सागर के स्ट्रीट फूड खाने की इच्छा जताई और शहर की प्रसिद्ध चाट खाने के लिए सिटी में पहुंची जो उन्हें काफी पसंद आई. खजुराहो से लेकर सागर तक लोगों को पान खाता देख दोनों ने पान के बारे में जाना समझा और सागर बस स्टैंड पर पान खाया.

MP Tourism: पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार की नजर, सांची और खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज सहित 13 पर्यटन स्थलों को विकास के लिए मिलेंगे 1-1 करोड़

सड़कों पर थूंकते लोग नहीं आए पसंद: दोनों इजरायली लड़कियों को सागर में काफी कुछ पसंद आया, लेकिन एक चीज देखकर उनको बड़ा बुरा लगा. जब शहर में लोकमान और गुटका खाकर सड़कों पर थूकते हुए नजर आए तो इस आदत को लेकर दोनों ने अचरज जताया. डॉक्टर सुमित रावत से इस बारे में बात भी की. डॉ सुमित रावत भी उनकी बात पर असहज नजर आए और उन्हें भी काफी बुरा लगा.

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.