सागर। बीते दिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उनके समर्थकों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूं तो देश के कई हिस्सों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन सागर में महिलाओं के एक समूह ने नया स्वच्छता अभियान शुरू किया, जिसका नाम दिया गया 'वैचारिक स्वच्छता अभियान'.
समूह की महिलाओं का कहना है कि स्वच्छता अभियान के बाद अब समाज में वैचारिक स्वच्छता की जरूरत है. जिससे देश में हो रहे महिला अपराधों पर लगाम लग सके और एक बेहतर समाज का निर्माण हो. महिलाओं ने मांग कि है कि लोग गाली देना बंद करें, जिससे समाज का वातावरण ठीक रहेगा.
अभियान के पहले ही दिन महिलाओं ने शहर में एक मार्च निकाला और लोगों को अभियान के बारे में जागरुक किया. महिलाओं ने वैचारिक स्वच्छता अभियान के संकल्प को जारी रखने की बात कही और लोगों से इसे अमल में लाने की अपील भी की है.