ETV Bharat / state

'मंत्री के घर में बरसते हैं नोट' वाले बयान पर बोली कांग्रेस, मामले में संज्ञान ले चुनाव आयोग - abhishek bhargava said etv India

सागर की सुरखी विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेताओं के घरों में नोट बरसते हैं.

BJP leader Abhishek Bhargava
बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 6:56 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत में नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं. पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, सागर की सुरखी विधानसभा में एक चुनावी सभा कर रहे थे. तभी जनता को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेताओं के घरों में नोट बरसते हैं. अभिषेक के इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान में लेने की अपील चुनाव आयोग से की है.

'नेताओं के घरों में बरसते हैं नोट'-अभिषेक भार्गव

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के सर्मथन में जनसभा कर रहे मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने कहा कि, गोविंद सिंह राजपूत पॉवर में हो या ना हों लेकिन जनता के हितों की लड़ाई लड़ते रहे, गोविंद सिंह राजपूत ने जनता का कभी साथ नहीं छोड़ा. अभिषेक भार्गव ने कहा कि जिन नेताओं को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो डेढ़ साल तक अपने क्षेत्र में नजर नहीं आये. लेकिन जैसे ही चुनाव आया तो ऐसे स्वार्थी नेता जनता के बीच जाकर जनता के हाथ-पैर जोड़ने लगे.

सिंधी राज्य बनाने की मांग पर पलटे लालवानी, कहा- पाकिस्तान में सिंधियों के साथ होता है अत्याचार

अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेता सरपंची तक का पद नहीं छोड़ते हैं, विधायक और मंत्री की बात तो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता पैसों के लालच में विधायक और मंत्री पद नहीं छोड़ सकता है. इसके बाद बीजेपी नेता ने कहा कि मंत्री के घरों में पैसे बरसते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह तो मंत्री को तय करना है कि पैसे भरने या बांटने हैं.

मामले में संज्ञान ले चुनाव आयोग -कांग्रेस

दरअसल, अभिषेक मंच से पैसे लेकर बिकने के आरोपों का जिक्र कर रहे थे, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद नेताओं पर लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में गोविंद सिंह राजपूत मंत्री रहे उन्हें पैसों का क्या लालच होगा, मंत्री के घर में तो पैसों की बारिश होती है.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने साफ कहा है कि आज के दौरा में कोई भी व्यक्ति पांच पैसे नहीं छोड़ता है. लेकिन यदि कोई विधायकी छोड़ रहा है तो निश्चित रुप से यह कोई बड़े प्रलोभन के कारण होता है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभिषेक भार्गव ने यह भी कहा है कि मंत्री के घर पैसे बरसते हैं, जिन्हें कई लोग घरों में रख लेते हैं तो कई लोग जनता में बांट देते हैं.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस से शुरु से ही कह रही थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को खरीद फरोख्त के माध्यम से गिराया गया था. जिस में बीजेपी ने मोहर लगाई है, क्योंकि वह खुद एक मंत्री के बेटे हैं. किसी बड़े प्रलोभन के आधार पर ही सत्ता परिवर्तन हुआ है.

मामले में चुनाव आयोग ले संज्ञान

अभिषेक भार्गव ने खुले मंच से कहा कि इन पैसों को घर में मत रखों बल्कि इसे जनता के बीच बांटों. इस बयान पर भूपेंद्र गुप्ता ने आशंका जताते हुए कहा कि बड़ी मात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांटा जा सकता है. इसलिए कांग्रेस चुनाव आयोग से मांग कर रही है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और एक स्वतंत्र दल गठित करें ताकि धन का बंटबारा रोका जा सके. इसके साथ ही प्रदेश में प्रलोभन की राजनीति रोकी जा सके.

सागर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत में नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं. पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, सागर की सुरखी विधानसभा में एक चुनावी सभा कर रहे थे. तभी जनता को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेताओं के घरों में नोट बरसते हैं. अभिषेक के इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान में लेने की अपील चुनाव आयोग से की है.

'नेताओं के घरों में बरसते हैं नोट'-अभिषेक भार्गव

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के सर्मथन में जनसभा कर रहे मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने कहा कि, गोविंद सिंह राजपूत पॉवर में हो या ना हों लेकिन जनता के हितों की लड़ाई लड़ते रहे, गोविंद सिंह राजपूत ने जनता का कभी साथ नहीं छोड़ा. अभिषेक भार्गव ने कहा कि जिन नेताओं को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो डेढ़ साल तक अपने क्षेत्र में नजर नहीं आये. लेकिन जैसे ही चुनाव आया तो ऐसे स्वार्थी नेता जनता के बीच जाकर जनता के हाथ-पैर जोड़ने लगे.

सिंधी राज्य बनाने की मांग पर पलटे लालवानी, कहा- पाकिस्तान में सिंधियों के साथ होता है अत्याचार

अभिषेक भार्गव ने कहा कि नेता सरपंची तक का पद नहीं छोड़ते हैं, विधायक और मंत्री की बात तो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता पैसों के लालच में विधायक और मंत्री पद नहीं छोड़ सकता है. इसके बाद बीजेपी नेता ने कहा कि मंत्री के घरों में पैसे बरसते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह तो मंत्री को तय करना है कि पैसे भरने या बांटने हैं.

मामले में संज्ञान ले चुनाव आयोग -कांग्रेस

दरअसल, अभिषेक मंच से पैसे लेकर बिकने के आरोपों का जिक्र कर रहे थे, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद नेताओं पर लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में गोविंद सिंह राजपूत मंत्री रहे उन्हें पैसों का क्या लालच होगा, मंत्री के घर में तो पैसों की बारिश होती है.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने साफ कहा है कि आज के दौरा में कोई भी व्यक्ति पांच पैसे नहीं छोड़ता है. लेकिन यदि कोई विधायकी छोड़ रहा है तो निश्चित रुप से यह कोई बड़े प्रलोभन के कारण होता है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभिषेक भार्गव ने यह भी कहा है कि मंत्री के घर पैसे बरसते हैं, जिन्हें कई लोग घरों में रख लेते हैं तो कई लोग जनता में बांट देते हैं.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस से शुरु से ही कह रही थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को खरीद फरोख्त के माध्यम से गिराया गया था. जिस में बीजेपी ने मोहर लगाई है, क्योंकि वह खुद एक मंत्री के बेटे हैं. किसी बड़े प्रलोभन के आधार पर ही सत्ता परिवर्तन हुआ है.

मामले में चुनाव आयोग ले संज्ञान

अभिषेक भार्गव ने खुले मंच से कहा कि इन पैसों को घर में मत रखों बल्कि इसे जनता के बीच बांटों. इस बयान पर भूपेंद्र गुप्ता ने आशंका जताते हुए कहा कि बड़ी मात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांटा जा सकता है. इसलिए कांग्रेस चुनाव आयोग से मांग कर रही है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और एक स्वतंत्र दल गठित करें ताकि धन का बंटबारा रोका जा सके. इसके साथ ही प्रदेश में प्रलोभन की राजनीति रोकी जा सके.

Last Updated : Oct 22, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.