सागर। सागर जिले के दैसीनगर थाना प्रभारी ने एक ऐसी तरकीब निकाली, जिससे लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश हो गया. लुटेरी दुल्हन का गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और शादी करने सागर पहुंच गया. जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं तो दूल्हे के फूफा जैसीनगर थाना प्रभारी विवाह स्थल पहुंचे और लुटेरी दुल्हन और उसके दलाल को दबोच लिया.
थाना प्रभारी ने बनाई रणनीति : जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर न बताया कि जैसीनगर थाना में 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के दूसरे दिन उसकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 5 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी. मामले की जांच चल रही थी. लेकिन लुटेरी दुल्हन और उसका दलाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इसी बीच जानकारी लगी कि ऐसी शादियां कराने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है. गिरोह को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने अपने ही अधीनस्थ स्टाफ के लोगों के जरिए जाल बिछाया.
एएसआई बने दूल्हे के पिता : जैसीनगर थाना में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया और अपने लड़के की शादी करने की बात कही. गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और एक लाख में शादी का सौदा तय हुआ. भरोसा दिलाने के लिए एएसआई राम लखन पायक ने दलाल के खाते में 5 हजार रुपए एडवांस जमा कर दिए और सागर के परेड मंदिर में शादी होना तय हुआ. गिरोह के जाल में फंस जाने के बाद जैसीनगर थाना के स्टाफ और मुखबिर के भेष बदलकर बारात तैयार की गई.
लुटेरी महिला और दलाल हिरासत में : पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया तो आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बना. एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टाफ बाराती बने और शादी के साजोसामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे. इसी बीच दूल्हे का परिवार योजना के अनुसार वरमाला भूल आया और वरमाला के लिए दूल्हे के फूफा जी को फोन लगाया गया. जैसीनगर थाना प्रभारी दूल्हे के फूफा बने थे, जो वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी होने के ऐन वक्त पहले लुटेरी महिला और दलाल को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में हुआ खुलासा : जैसीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय महिला ने बताया है कि वह रहली थाना के चनौआ गांव की निवासी है और उसका दलाल गुड्डू पटेल भी रहली थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया है कि दलाल के माध्यम से हम लोग ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है. शादी के नाम पर भी पैसा लेते हैं और शादी हो जाने के बाद जेवर और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है. (Gang of robbed brides caught Sagar) (Looteri dulhan gang caught) (Groom made informer) (Groom uncle as station incharge) (Police station staff bridegroom)