ETV Bharat / state

Looteri Dulhan Gang Sagar MP : लुटेरी दुल्हनों का गिरोह ऐसे पकड़ा.. मुखबिर को बनाया दूल्हा, थाना प्रभारी बने दूल्हे के फूफा, थाना स्टाफ बाराती

बुंदेलखंड में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय हैं और शादी के इच्छुक कई नौजवानों को अपना शिकार बना चुका है. इसी कड़ी में जैसीनगर थाना में फरवरी माह में एक लुटेरी दुल्हन ने एक परिवार को अपना शिकार बनाया. गिरोह को पकड़ने के लिए जैसीनगर थाना प्रभारी ने एक नाटक रचा और थाना स्टाफ के एएसआई को एक कुंवारे नौजवान का पिता बनाकर गिरोह से संपर्क किया. शादी तय हो जाने के बाद मुखबिर को दूल्हा बनाया गया और थाना का स्टाफ घराती और बाराती बन गया. (Gang of robbed brides caught Sagar) (Looteri dulhan gang caught) (Groom made informer) (Groom uncle as station incharge) (Police station staff bridegroom)

Looteri Dulhan Gang Sagar MP
बुंदेलखंड में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:57 PM IST

सागर। सागर जिले के दैसीनगर थाना प्रभारी ने एक ऐसी तरकीब निकाली, जिससे लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश हो गया. लुटेरी दुल्हन का गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और शादी करने सागर पहुंच गया. जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं तो दूल्हे के फूफा जैसीनगर थाना प्रभारी विवाह स्थल पहुंचे और लुटेरी दुल्हन और उसके दलाल को दबोच लिया.

बुंदेलखंड में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय

थाना प्रभारी ने बनाई रणनीति : जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर न बताया कि जैसीनगर थाना में 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के दूसरे दिन उसकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 5 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी. मामले की जांच चल रही थी. लेकिन लुटेरी दुल्हन और उसका दलाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इसी बीच जानकारी लगी कि ऐसी शादियां कराने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है. गिरोह को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने अपने ही अधीनस्थ स्टाफ के लोगों के जरिए जाल बिछाया.

एएसआई बने दूल्हे के पिता : जैसीनगर थाना में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया और अपने लड़के की शादी करने की बात कही. गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और एक लाख में शादी का सौदा तय हुआ. भरोसा दिलाने के लिए एएसआई राम लखन पायक ने दलाल के खाते में 5 हजार रुपए एडवांस जमा कर दिए और सागर के परेड मंदिर में शादी होना तय हुआ. गिरोह के जाल में फंस जाने के बाद जैसीनगर थाना के स्टाफ और मुखबिर के भेष बदलकर बारात तैयार की गई.

लुटेरी महिला और दलाल हिरासत में : पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया तो आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बना. एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टाफ बाराती बने और शादी के साजोसामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे. इसी बीच दूल्हे का परिवार योजना के अनुसार वरमाला भूल आया और वरमाला के लिए दूल्हे के फूफा जी को फोन लगाया गया. जैसीनगर थाना प्रभारी दूल्हे के फूफा बने थे, जो वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी होने के ऐन वक्त पहले लुटेरी महिला और दलाल को हिरासत में ले लिया.

One Bride 15 Husbands: 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी

पूछताछ में हुआ खुलासा : जैसीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय महिला ने बताया है कि वह रहली थाना के चनौआ गांव की निवासी है और उसका दलाल गुड्डू पटेल भी रहली थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया है कि दलाल के माध्यम से हम लोग ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है. शादी के नाम पर भी पैसा लेते हैं और शादी हो जाने के बाद जेवर और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है. (Gang of robbed brides caught Sagar) (Looteri dulhan gang caught) (Groom made informer) (Groom uncle as station incharge) (Police station staff bridegroom)

सागर। सागर जिले के दैसीनगर थाना प्रभारी ने एक ऐसी तरकीब निकाली, जिससे लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश हो गया. लुटेरी दुल्हन का गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और शादी करने सागर पहुंच गया. जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं तो दूल्हे के फूफा जैसीनगर थाना प्रभारी विवाह स्थल पहुंचे और लुटेरी दुल्हन और उसके दलाल को दबोच लिया.

बुंदेलखंड में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय

थाना प्रभारी ने बनाई रणनीति : जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर न बताया कि जैसीनगर थाना में 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के दूसरे दिन उसकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 5 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी. मामले की जांच चल रही थी. लेकिन लुटेरी दुल्हन और उसका दलाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इसी बीच जानकारी लगी कि ऐसी शादियां कराने वाला गिरोह इलाके में सक्रिय है. गिरोह को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने अपने ही अधीनस्थ स्टाफ के लोगों के जरिए जाल बिछाया.

एएसआई बने दूल्हे के पिता : जैसीनगर थाना में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया और अपने लड़के की शादी करने की बात कही. गिरोह पुलिस के झांसे में आ गया और एक लाख में शादी का सौदा तय हुआ. भरोसा दिलाने के लिए एएसआई राम लखन पायक ने दलाल के खाते में 5 हजार रुपए एडवांस जमा कर दिए और सागर के परेड मंदिर में शादी होना तय हुआ. गिरोह के जाल में फंस जाने के बाद जैसीनगर थाना के स्टाफ और मुखबिर के भेष बदलकर बारात तैयार की गई.

लुटेरी महिला और दलाल हिरासत में : पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया तो आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बना. एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टाफ बाराती बने और शादी के साजोसामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे. इसी बीच दूल्हे का परिवार योजना के अनुसार वरमाला भूल आया और वरमाला के लिए दूल्हे के फूफा जी को फोन लगाया गया. जैसीनगर थाना प्रभारी दूल्हे के फूफा बने थे, जो वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी होने के ऐन वक्त पहले लुटेरी महिला और दलाल को हिरासत में ले लिया.

One Bride 15 Husbands: 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी

पूछताछ में हुआ खुलासा : जैसीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय महिला ने बताया है कि वह रहली थाना के चनौआ गांव की निवासी है और उसका दलाल गुड्डू पटेल भी रहली थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया है कि दलाल के माध्यम से हम लोग ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है. शादी के नाम पर भी पैसा लेते हैं और शादी हो जाने के बाद जेवर और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है. (Gang of robbed brides caught Sagar) (Looteri dulhan gang caught) (Groom made informer) (Groom uncle as station incharge) (Police station staff bridegroom)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.