ETV Bharat / state

चार साल पुराने अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

सागर की गढ़ाकोटा पुलिस ने चार साल पुराने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

Four year old murder accused arrested
चार साल पुराने हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:43 AM IST

सागर। जिले की गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने चार वर्ष पुराने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को थाने में शेख वकील उर्फ पप्पू ने सूचना दर्ज कराई थी कि उसका भाई मुबारक खान उर्फ पिल्लू का शव घर में रखे लोहे की पलंग पेटी के अंदर रखा मिला है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच कर धारा 302 और 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

Four year old murder accused arrested
चार साल पुराने हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश विगत चार वर्षों से लगातार की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अंधे कत्ल के आरोपी के संबंध में सूचना देने हेतु 5 हजार के नगद इनाम की भी घोषणा की गई. इसके बाद हत्याकांड के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा लगातार मेहनत कर घटना के संबंध में बारीकी से विवेचना कर संदिग्ध व्यक्तियों और घटना के संबंध में सुराग प्राप्त किया गया.

साइबर सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर लगातार कार्य कर हत्या के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी लीलाधर लड़िया उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना में शामिल अपने साथी शंकर गौड़ और जावेद खान के साथ मिलकर चार वर्ष पूर्व मुबारक खान की हत्या की बात मान ली. हत्या का कारण दोस्त द्वारा उसके पैसे और मोबाइल फोन वापस ना देना बताया है. दूसरे आरोपी जावेद की मृतक के साथ पुरानी रंजिश भी थी, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर मुबारक की हत्या कर दी.

तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

बता दें कि आरोपी लीलाधर लड़ियां के साथी शंकर ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक की घड़ी और घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किया गया. साथ ही मुख्य अभियुक्त बंटी से घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. आरोपियों का एक अन्य साथी जावेद खान अभी भी फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है.

सागर। जिले की गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने चार वर्ष पुराने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को थाने में शेख वकील उर्फ पप्पू ने सूचना दर्ज कराई थी कि उसका भाई मुबारक खान उर्फ पिल्लू का शव घर में रखे लोहे की पलंग पेटी के अंदर रखा मिला है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच कर धारा 302 और 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

Four year old murder accused arrested
चार साल पुराने हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश विगत चार वर्षों से लगातार की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अंधे कत्ल के आरोपी के संबंध में सूचना देने हेतु 5 हजार के नगद इनाम की भी घोषणा की गई. इसके बाद हत्याकांड के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा लगातार मेहनत कर घटना के संबंध में बारीकी से विवेचना कर संदिग्ध व्यक्तियों और घटना के संबंध में सुराग प्राप्त किया गया.

साइबर सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर लगातार कार्य कर हत्या के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी लीलाधर लड़िया उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना में शामिल अपने साथी शंकर गौड़ और जावेद खान के साथ मिलकर चार वर्ष पूर्व मुबारक खान की हत्या की बात मान ली. हत्या का कारण दोस्त द्वारा उसके पैसे और मोबाइल फोन वापस ना देना बताया है. दूसरे आरोपी जावेद की मृतक के साथ पुरानी रंजिश भी थी, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर मुबारक की हत्या कर दी.

तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

बता दें कि आरोपी लीलाधर लड़ियां के साथी शंकर ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक की घड़ी और घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किया गया. साथ ही मुख्य अभियुक्त बंटी से घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. आरोपियों का एक अन्य साथी जावेद खान अभी भी फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.