सागर। अगर आप भी Olx या फेसबुक मार्केट से ऑनलाइन खरीदी का सोच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. ऑनलाइन खरीदी के दौरान अगर सामान बेचने वाले शख्स ने दावा किया है कि वह भारतीय सेना का जवान है, तो सिर्फ इस भरोसे पर खरीदी करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. सैनिक के नाम पर ठगी करने का मामला हाल ही में सागर से सामने आया है, जहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मोबाइल, कैमरा जैसी वस्तुओं को बेचने का विज्ञापन डाल कर और खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर ग्राहकों से हजारों रुपए की ठगी की गई है.
मामला सागर के सर्राफा मार्केट का है. जहां कारीगर के तौर पर काम करने वाले राकेश सोनी ने जब फेसबुक मार्केट प्लेस पर एक मोबाइल का विज्ञापन देखा तो उन्होंने विज्ञापन करने वाले व्यक्ति से फोन के जरिए संपर्क किया. उस शख्स ने अपना नाम साहिल कुमार बताया जो कि भारतीय सेना में पदस्थ है. जब राकेश सोनी ने उससे मोबाइल खरीदने की इच्छा जताई और मिलने को कहा तो उसने बताया कि उसने सागर के नाम से मोबाइल बेचने का विज्ञापन दिया था, लेकिन अब उसका ट्रांसफर हो चुका है.
भरोसा दिला कर फंसाया
आरोपी ने खुद को भारतीय सेना के जवान होने के सबूत के तौर पर भारतीय सेना का आई कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो भी व्हाट्सएप कर दी, जिससे राकेश सोनी को भी लगा कि यह वास्तव में सेना का जवान है.
फिर खुद को सेना का जवान बताने वाले साहिल कुमार ने राकेश सोनी से पहले कोरियर के नाम पर 700 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही. इसके अलावा कहा कि वह अपनी सेना के कोरियर से उन्हें मोबाइल उनके दिए पते पर कोरियर कर देगा.
राकेश सोनी ने साहिल के कहने पर 700 रुपए ट्रांसफर कर दिए. कुछ देर बाद ही फर्जी सेना के जवान साहिल कुमार ने बाकायदा इंडियन आर्मी कोरियर सर्विस के नाम से एक रसीद भी राकेश को व्हाट्सएप कर दी और कहा की कल सुबह तक वह मोबाइल उनके पास पहुंच जाएगा. दूसरे ही दिन सुबह करीब 8 बजे राकेश के पास फिर फोन आया और उन्हें एक पार्सल आने की सूचना दी गई.
पैसे गए, नहीं मिला मोबाइल
फोन करने वाले ने राकेश से पार्सल रिसीव करने के पहले ऑनलाइन करीब पांच हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही, जो कि रिफंडेबल बताई गई. राकेश ने कहा कि आप कहां हो, तो उस व्यक्ति ने सेना के कोरियर सर्विस होने की बात कहकर खुद की लोकेशन बताने से इनकार कर दिया.
झांसे में आकर राकेश सोनी ने ठग गिरोह के खाते में करीब पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन उसके बाद भी कोरियर नहीं मिलने पर जब राकेश को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, तब उसने फोन पर पैसे वापस करने की गुहार लगाई.
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब तक खुद को सेना का जवान बताने वाले साहिल कुमार ने फोन पर ही स्वीकार किया कि वह उसके पैसे अब नहीं लौटाएगा और पुलिस में शिकायत की बात कहने पर उसने उल्टा पीड़ित राकेश सोनी को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- विश्व हिंदू परिषद की बैठक में शामिल हुए मोहन भागवत, उपचुनाव पर हो सकती है चर्चा
ETV भारत ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो उन्होंने भी यह स्वीकार किया कि इस तरह के बहुत से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन यह गिरोह बिहार और राजस्थान के होने की वजह से पुलिस उन्हें ट्रेस करने, पकड़ने में अक्षम हैं. हालांकि, उन्होंने लोगों से ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से खरीदारी करने के लिए विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.