सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को पत्र लिखा. जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत और पी.एल पटेल सीईओ जनपद पंचायत के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. कलेक्टर व एसपी को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है.
बावजूद इसके हीरा सिंह राजपूत जो कि खुद नगर निगम सीमा में निवासरत हैं इन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सागर से जेसीनगर पहुंचकर मंगल भवन में आयोजित बैठक में भाग लिया है. बैठक में पी.एल.पटेल सी.ई.ओ. जनपद पंचायत जैसीनगर ने शासन के बगैर किसी आदेश के शासकीय कर्मचारियों को इकट्ठा किया और हीरा सिंह राजपूत को बैठक में मुख्य रूप से उद्बोधन भी करवाया.
चौधरी ने कहा है कि हीरा सिंह राजपूत का सागर नगर की सीमाओं से जैसीनगर जाना और वापस आना लॉकडाउन का स्पष्ट उल्लंघन है. चौधरी ने कलेक्टर और एस. पी.से मांग की है कि हीरा सिंह राजपूत , पी.एल. पटेल सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर व बैठक में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि हीरा सिंह राजपूत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई हैं जो कि सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष थे लेकिन गोविंद सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद हीरा सिंह ने भी त्यागपत्र दे दिया था.