सागर। बेमौसम बरसात से लाखों मैट्रिक टन गेहूं के भीगने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार की रुचि किसानों की उपज बचाने से ज्यादा सरकार बचाने में है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्व अनुमान अनुसार मध्यप्रदेश में भारी बारिश की घोषणा कर चेताया गया था लेकिन शिवराज सरकार द्वारा मौसम विभाग के पूर्व अनुमान को गंभीरता पूर्वक न लेने के परिणाम स्वरूप आज लाखों मीट्रिक टन गेहूं, कृषि उपज मंडियों ,गेहूं खरीदी केंद्रों पर भीग कर प्रभावित हुआ है.
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि 'सरकार के बुलावे पर एसएमएस के माध्यम से गेहूं खरीदी केंद्रों पर अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों का भी गेंहू बरसात में भीग गया है. शिवराज सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का सुरक्षित भंडारण न करने तथा किसानों की उपज को खुले में ही छोड़ देने के साथ-साथ पर्याप्त इंतजाम न करने के चलते गेहूं के भीगने से उपज की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है'.
चौधरी ने शिवराज सरकार से मांग करते हुए कहा है कि 'किसानों की उपज का दाना-दाना खरीदने की घोषणा का पालन करते हुए शिवराज सरकार बेमौसम बरसात में भीगे किसानों के गेहूं को जस की तस स्थिति में खरीदे. अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शिवराज सरकार का होगा.'