ETV Bharat / state

पूर्व भाजपा पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या, छावनी में तब्दील हुआ इलाका - सागर में हत्या

शुक्रवारी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनने के कारण पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.

Imran Khan aka Badshah
इमरान खान उर्फ बादशाह
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:26 PM IST

सागर। शहर के शुक्रवारी इलाके में भाजपा के पूर्व पार्षद के बेटे की अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. फिलहाल पुलिस के पास हत्या के कारणों और आरोपियों को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

क्या है मामला

दरअसल गुरुवार सुबह शहर के गोपालगंज थाना के अंतर्गत शनीचरी चौकी इलाके की शुक्रवारी टौरी में पानी की टंकी के पास पूर्व पार्षद नईम खान के बेटे इमरान खान उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.

ये कैसा इंसाफ? नाबालिग भांजी की हत्या करने वाले मामा को मिली गंगा नहाने की सजा

हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एएसपी विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद नईम खान के बेटे इमरान को शुक्रवारी पानी टंकी के पास सुबह करीब 9.15 बजे बीच सड़क पर गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया है. जहां उसकी मौत हो गई. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

सागर। शहर के शुक्रवारी इलाके में भाजपा के पूर्व पार्षद के बेटे की अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. फिलहाल पुलिस के पास हत्या के कारणों और आरोपियों को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

क्या है मामला

दरअसल गुरुवार सुबह शहर के गोपालगंज थाना के अंतर्गत शनीचरी चौकी इलाके की शुक्रवारी टौरी में पानी की टंकी के पास पूर्व पार्षद नईम खान के बेटे इमरान खान उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.

ये कैसा इंसाफ? नाबालिग भांजी की हत्या करने वाले मामा को मिली गंगा नहाने की सजा

हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एएसपी विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद नईम खान के बेटे इमरान को शुक्रवारी पानी टंकी के पास सुबह करीब 9.15 बजे बीच सड़क पर गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया है. जहां उसकी मौत हो गई. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.