सागर। बीना नदी पर बने राहतगढ़ वाटरफॉल में छह लोग डूब गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची की जान बच गई है, गंभीर रूप से घायल बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब तक तीन शव मिल चुके हैं और दो की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ वाटरफॉल बीना नदी पर बना हुआ है, यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं और इसकी देख रेख वन विभाग करता है. बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के नीचे गहरे पानी के कुंड में डूबने से इन लोंगों की मौत हुई है.
थाना प्रभारी के मुताबिक सागर जिले के रहने वाले नजीर और उनका परिवार राहतगढ़ वाटरफॉल के पास पिकनिक मना रहे थे और नहाते वक्त वाटरफॉल में छह लोग डूबे जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाया गया है, बच्ची को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह पर फैमिली पिकनिक मना रही थी वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी ये परिवार उस जगह कैसे पहुंच गया.