सागर। बीना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उन्हें मारने वाला और कोई नहीं बल्कि परिवार का ही सदस्य है.
ऐसे हुई हत्या
- संजीव और मनोज के परिवारों का प्रशांत के परिवार से 2 फीट जमीन के लिए झगड़ा चल रहा था.
- शुक्रवार रात प्रशांत ने संजीव से 2 फीट जमीन मांग रहा था लेकिन संजीव जमीन देने के लिए तैयार नहीं था.
- इस बात को लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई जो कि हाथापाई में तब्दील हो गई.
- कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि संजीव ने अपनी12 बोर की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें संजीव उसकी पत्नी राजकुमारी और बेटा जसवंत, भाई मनोज और उसकी 65 वर्षीय मां तारा बाई बुरी तरह घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मां को सागर रेफर किया गया था लेकिन उन्होंने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव, मनोज और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.