ETV Bharat / state

दर्द जब हद से गुजरता है! बेटे की यातनाओं से परेशान पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, किस्मत से बच गई जान - सागर न्यूज

एक बेटे ने अपने पिता को इस कदर प्रताड़ित किया कि पीड़ित पिता की जीने की इच्छा ही खत्म हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने आत्महत्या करने का मन बना लिया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और दो पुलिस आरक्षकों की सूझबूझ के कारण व्यक्ति को बचा लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

crime news
सागर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 8:10 AM IST

सागर। एक पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने बिजली के खंबे पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस आरक्षकों ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए पीड़ित व्यक्ति को बचा लिया. घटना बीना के गांधी तिराहे की है.

सागर क्राइम न्यूज
क्या था पूरा मामला
दरअसल, गांधी तिराहे पर सोमवार की शाम एक व्यक्ति बिजली के खंबे पर रस्सी लेकर चढ़ गया. पहले तो वहां मौजूद लोगों ने उसे लाइनमैन समझा, लेकिन जब लोगों ने देखा कि व्यक्ति खंभे में रस्सी बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है, तो थोड़ी ही दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद आरक्षक दिनेश शर्मा और सतेंद्र सिंह ने बिना किसी देरी के पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की, आरक्षकों के बार-बार कहने पर भी व्यक्ति नीचे नहीं उतरा, जिसके बाद आरक्षक दिनेश ने खंभे पर चढ़कर रामलाल के गले में लगे फांसी के फंदे की रस्सी को चाकू से काट दिया.

पीड़ित पिता ने सुनाया दर्द

शहर के भगत सिंह वार्ड निवासी रामलाल रैकवार के साथ उनका बेटा विष्णु रैकवार हर दिन मारपीट करता है, जिसकी गवाही पीड़ित पिता के सिर में आए टांके भी चीख-चीख कर दे रहे थे. दरअसल, उनके बेटे ने दो दिन पहले भी उन्हें इस कदर पीटा की उनके सिर में टांके आए थे. ऐसे में अब रामलाल जब भी घर में कदम रखते हैं, तो उन्हें डर लगता है कि कहीं बेटा उनके साथ मारपीट न कर दे. फिलहाल, पुलिस ने रामलाल के बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

सागर। एक पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने बिजली के खंबे पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस आरक्षकों ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए पीड़ित व्यक्ति को बचा लिया. घटना बीना के गांधी तिराहे की है.

सागर क्राइम न्यूज
क्या था पूरा मामला
दरअसल, गांधी तिराहे पर सोमवार की शाम एक व्यक्ति बिजली के खंबे पर रस्सी लेकर चढ़ गया. पहले तो वहां मौजूद लोगों ने उसे लाइनमैन समझा, लेकिन जब लोगों ने देखा कि व्यक्ति खंभे में रस्सी बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है, तो थोड़ी ही दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद आरक्षक दिनेश शर्मा और सतेंद्र सिंह ने बिना किसी देरी के पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की, आरक्षकों के बार-बार कहने पर भी व्यक्ति नीचे नहीं उतरा, जिसके बाद आरक्षक दिनेश ने खंभे पर चढ़कर रामलाल के गले में लगे फांसी के फंदे की रस्सी को चाकू से काट दिया.

पीड़ित पिता ने सुनाया दर्द

शहर के भगत सिंह वार्ड निवासी रामलाल रैकवार के साथ उनका बेटा विष्णु रैकवार हर दिन मारपीट करता है, जिसकी गवाही पीड़ित पिता के सिर में आए टांके भी चीख-चीख कर दे रहे थे. दरअसल, उनके बेटे ने दो दिन पहले भी उन्हें इस कदर पीटा की उनके सिर में टांके आए थे. ऐसे में अब रामलाल जब भी घर में कदम रखते हैं, तो उन्हें डर लगता है कि कहीं बेटा उनके साथ मारपीट न कर दे. फिलहाल, पुलिस ने रामलाल के बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.