सागर। कृषि कानून के खिलाफ जगह-जगह पर किसानों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन की आग की चिंगारी बुंदेलखंड में भी सुलगने लगी है. जिले के बीना क्षेत्र में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही किसानों की मांगे पूरी करने की बात कही गई. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली जाने की चेतावनी भी दी गई.
बता दें कि, किसान अपनी मांगों के लिए कई दिनों से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं. उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जल्द ही किसानों की मांगें पूरी नहीं होने पर बीना और सागर से 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से दिल्ली के लिए रवाना होने की बात कही गई है.