सागर। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संकट की इस घड़ी में मदद के लिए हर कोई अपना हाथ बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में सागर केंद्रीय जेल के कैदियों ने भी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर सभी के लिए मानवता की मिसाल पेश की है. केंद्रीय जेल के कैदी रोजाना लोगों की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में मास्क तैयार कर रहे हैं.
55 कैदियों की टीम बना रही खादी के मास्क
दरअसल, केंद्रीय जेल सागर के हथकरघा केंद्र में कैदी रोजाना लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं. 55 कैदियों को मास्क बनाने की टीम में शामिल किया गया है. ये कैदी रोजाना खादी के एक हजार से ज्यादा मास्क तैयार कर रहे हैं. लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही कैदी मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं. अब तक हजारों की संख्या में मास्क तैयार कर चुके हैं.
महज 10 रुपए है कीमत
कैदी जो मास्क तैयार कर रहे हैं. उनकी खासियत ये है कि ये मास्क खादी के हैं जिसका का आकार आठ बाय 3 इंच का है. जिससे मुंह और नाक अच्छी तरह से ढक सकें. कैदियों के हाथों से तैयार मास्क मात्र 10 रुपये में बेचे जा रहे हैं. अब तक ये मास्क भारतीय सेना, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य सरकारी विभागों में भेजे जा चुके हैं. जिससे लोगों की सेवा में तैनात इन सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी सुरक्षा के साथ दूसरे लोगों की भी सुरक्षा कर सकें.