सागर। मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास, रोजगार विभाग एवं नेशनल करियर सर्विस द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश की नामी कंपनियों ने भाग लिया. वहीं, सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियां इस मेले में लाभान्वित हुए हैं.
रोजगार मेले का आयोजन तिली वॉर्ड स्थित सेलिब्रेशन गार्डन में किया गया. इस मेले में आठवीं से स्नातक तक के उम्मीदवारों का अलग-अलग पदों पर बाहर से आई कंपनियों द्वारा चयन किया गया. बता दें कि मेले में देश-प्रदेश की 50 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें मार्केटिंग फाइनेंस सहित अन्य कई वर्गों की कंपनियां शामिल रहीं.
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस मेले में लगभग 730 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन दिया है, जिसमें से करीब ढाई सौ से ज्यादा बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया जा चुका है. इस मेले में शामिल होने जिले भर से बेरोजगार युवक-युवतियां पहुंचे हैं.