सागर। नेत्रहीन पति-पत्नी ने कलेक्ट्रेट के सामने आत्महदाह की कोशिश की है. दोनों नेत्रहीन पति-पत्नी पिछले 7 महीने से कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम के चक्कर काट काटकर इस कदर परेशान हो गए है कि उन्होंने कलेक्टर परिसर के सामने ही आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सही समय पर रोक लिया.
विट्ठल नगर वार्ड के भागीरथ अहिरवार और उसकी पत्नी रमा अहिरवार दोनों ने करीब 7 महीने पहले शादी की थी. दोनों ही पूरी तरह से नेत्रहीन हैं. दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए दोनों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया था, जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने उन्हें जल्द ही दो लाख की सहायता का आश्वासन दिया था एवं कुछ कागजातों पर साइन कर उन्हें नगर निगम भेज दिया गया. जहां पर उसके दस्तावेज भी लिए गए और एक फॉर्म भी भरवाया गया, लेकिन अब तक उन्हें राशि नहीं मिली, वे पिछले सात महीने में कई बार नगर निगम के चक्कर काट चुके थे, सुनवाई नहीं होने के बाद दोनों ने ये कदम उठाया.
जब पीड़ित नगर निगम में गया तो उसके दस्तावेज गुम जाने की बात कही गई. जिससे परेशान भागीरथ ने अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, हालांकि वहां मौजूद गार्ड एवं अन्य लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. अपर कलेक्टर के निर्देश पर निगम उपायुक्त कमल खरे दोनों पति-पत्नी को लेकर नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच एवं जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.