सागर। एक तरफ रबी की फसलों की बुवाई का वक्त सर पर आ गया है और दूसरी तरफ खाद के संकट ने किसानों की नींद उड़ा दी है. हालात ये है कि खाद के लिए किसान दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में हालात ये बन गए हैं कि पुलिस के साए में खाद वितरण की व्यवस्था करनी पड़ी है. इन परिस्थितियों में किसान सारे कामकाज छोड़कर अपनी जमीन के कागजात और आधार कार्ड लेकर लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना परिसर में खाद वितरण की व्यवस्था की गई है, तो देवरी में कृषि उपज मंडी में पुलिस के साए में खाद का वितरण हो रहा है. फिर भी किसान को भरोसा नहीं है कि उसको खाद मिल पाएगी या नहीं मिल पाएगी.
पुलिस थाने से हो रहा खाद का वितरण
सागर जिला प्रशासन एक तरफ लगातार दावा कर रहा है कि जिले में खाद की किसी तरह की समस्या नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ को हालात ये है कि जिले के गढ़ाकोटा थाना परिसर में किसानों को खाद के लिए कतार में लगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. खरीफ की फसल की कटाई के बाद रबी की बुवाई का काम शुरू होने वाला है और इस समय किसानों के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन किसान दर-दर भटकने के लिए मजबूर है.
सुबह से लाइन में लग जाते हैं किसान
जिले में हालात ऐसे बन गए हैं कि गढ़ाकोटा थाना परिसर में दूर-दूर से आए किसान कतार में लगे हैं और खाद के कूपन लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ से जिले के देवरी विकासखंड में कृषि उपज मंडी परिसर में पुलिस की मौजूदगी में खाद के कूपन वितरित किए जा रहे हैं. हर दिन सुबह से ही थाना और मंडी परिसर में किसानो की कतार लगना शुरू हो जाती है. कई बार दोपहर बीत जाने के बाद भी बारी नहीं आने पर किसानों की नाराजगी भी बढ़ जाती है.
बाढ़ और सूखे से बर्बाद किसानों को 1500 करोड़ का मरहम! कांग्रेस ने उठाए टाइमिंग पर सवाल
कलेक्टर ने की अफसरों की तैनाती
किसानों को समय पर सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि टोकन वितरित कर किसानों को खाद, यूरिया, डीएपी उपलब्ध कराएं. साथ ही प्रतिदिन खाद की उपलब्धता का सत्यापन करें एवं किसी भी स्थिति में जिले में कालाबाजारी न हो, इसके लिए कालाबाजारी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा है कि जिले के कोई भी किसान चिंतित न हो सभी को समय पर एवं सुगमता से खाद उपलब्ध कराई जा रहा है.