सागर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड दौरे को भले ही हफ्ता भर होने को है, लेकिन दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के भाजपा नेताओं पर लगातार हमलावर हैं. अब ट्विटर के सहारे दिग्विजय सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के एक दिव्यांग का वीडियो शेयर कर उसे ट्राईसाईकिल ना दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया है कि "मनीराम नाम के दिव्यांग को ना तो ट्राई साइकिल दी गई है और ना ही उसे दिव्यांगता की पेंशन मिल रही है." इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने जांच की मांग की है, और यह भी लिखा है कि "भूपेंद्र सिंह का कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी हैं."
-
मनीराम को न पेंशन मिल रही और न रहने को घर! मुख्यमंत्री जी, गरीब-निःशक्त जनों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि बेसहारा दिव्यांग जन को नही मिल रहा तो फिर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी कौन हैं? ये जांच का विषय है। वैसे जांच की आंच मंत्री जी तक नही पहुंचने वाली, सीएम के करीबी जो हैं! https://t.co/k1UdwWASeW
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मनीराम को न पेंशन मिल रही और न रहने को घर! मुख्यमंत्री जी, गरीब-निःशक्त जनों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि बेसहारा दिव्यांग जन को नही मिल रहा तो फिर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी कौन हैं? ये जांच का विषय है। वैसे जांच की आंच मंत्री जी तक नही पहुंचने वाली, सीएम के करीबी जो हैं! https://t.co/k1UdwWASeW
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 18, 2023मनीराम को न पेंशन मिल रही और न रहने को घर! मुख्यमंत्री जी, गरीब-निःशक्त जनों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि बेसहारा दिव्यांग जन को नही मिल रहा तो फिर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी कौन हैं? ये जांच का विषय है। वैसे जांच की आंच मंत्री जी तक नही पहुंचने वाली, सीएम के करीबी जो हैं! https://t.co/k1UdwWASeW
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 18, 2023
दिग्विजय सिंह ने भूपेंद्र सिंह पर दागे सवाल: दिग्विजय सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल पर मनीराम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "सागर जिले के खुरई के निवासी मनीराम जो चल नहीं सकते ने मुझे बताया कि मंत्री भूपेंद्र सिंह से ट्राइसाइकिल की मांग को यह कहकर टाल दिया गया कि वे खुरई के नही हैं. आखिर जो अपने क्षेत्रों के लोगों का भला नहीं कर सकते उन्हें पूरे प्रदेश का मंत्री क्यों बनाया गया है? मनीराम को न पेंशन मिल रही और न रहने को घर. मुख्यमंत्री जी, गरीब-निःशक्त जनों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि बेसहारा दिव्यांग जन को नही मिल रहा तो फिर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी कौन हैं? ये जांच का विषय है, वैसे जांच की आंच मंत्री जी तक नही पहुंचने वाली, सीएम के करीबी जो हैं."
Must Read: |
पिछले हफ्ते सागर में डाला था डेरा: गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक सागर जिले के दौरे पर थे और यहां उन्होंने सागर जिले की 8 विधानसभाओं में से उन 6 विधानसभा सीटों का दौरा किया था, जहां कांग्रेस का विधायक नहीं है. उनके निशाने पर सागर जिले के शिवराज सरकार के तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत थे. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए थे और खुरई विधानसभा में कांग्रेस कर्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के साथ-साथ उन पर झूठे केस लादे जाने को लेकर भूपेंद्र सिंह पर हमला बोला था और हिदायत दी थी कि "कुर्सी किसी की सभी नहीं होती है, कल जब मंत्री नहीं रहेंगे, तब क्या होगा."