सागर। चुनावी साल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिह उन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं, जहां कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. इसी कड़ी में उन्होंने सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, हम आपके साथ हैं और हम संगठन की दम पर चुनाव जीतेंगे. वहीं सागर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि मेरी जानकारी में सागर में मतदाता सूची में करीब 15 हजार नाम जोड़े गए हैं. बूथ स्तर पर पड़ताल कर नाम हटवाएं.
डरने की जरूरत नहीं : सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में दिग्विजय सिंह मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सुरखी में हमारे कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है और जो लोग करोड़ों रुपए लेकर कांग्रेस के मतदाता, समर्थक और कार्यकर्ताओं का विश्वास बेचकर भाजपा में चले गए, आज वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा रहे हैं, उन्हें दबाया जा रहा है, उनके मकान तोड़े जा रहे हैं और हर तरह से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा डरने की आवश्यकता नहीं, हम लोग आपके साथ हैं और संगठन के माध्यम से हम चुनाव जीतेंगे.
बैठक में केवल 2 महिला कार्यकर्ता : सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में केवल 2 महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं. पूर्व मुख्यमंत्री ने उन दोनों महिला कार्यकर्ताओं के साहस को प्रणाम करते हुए उन्हें मंच पर बैठाया. खुद दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बैठे. उन्होंने एक-एक करके कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनका भाषण कराया, उनकी बातें सुनीं और बाद में उनके सभी सवालों के जवाब दिए.
बूथ स्तर पर फर्जी वोटर का पता लगाओ : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्या कारण है कि आखिरी बार सागर से कांग्रेस का विधायक सन 90 में जीता, क्या कारण है कि कांग्रेस लगातार हार रही है? कांग्रेस का जो गढ़ रहा हो, वो कांग्रेस का विरोध करने वाली विधानसभा कैसे बन गई? ये हम जानना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि सागर विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार फर्जी वोटर जोड़े गए हैं. उसके सुधार के लिए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच करो और फर्जी वोटरों के नाम कटवाओ. दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को अपने सुझाव देने के लिए कहा. सभी अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव नोट किए.