ETV Bharat / state

हनुमान जयंती विशेषः मनोकामना पूरी होने पर ठाकुर बाबा के दर पर भक्त चढ़ाते हैं घोड़ा, उमा भारती ने भी चढ़ाया था जिंदा घोड़ा - उमा भारती ने ठाकुर बाबा पर चढ़ाया घोड़ा

हनुमान जयंती के मौके पर हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां भक्त मन्नत पूरी होने पर घोड़ा चढ़ाते हैं. इस मंदिर को ठाकुर बाबा के नाम से जाना जाता है. यही नहीं उमा भारती ने स्वयं जिंदा घोड़ा चढ़ाया था. मंदिर के इतिहास भी बहुत पुराना है.

Jarua Kheda thakur baba temple sagar
ठाकुर बाबा का दरबार
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:23 PM IST

सागर। जिले के सागर-बीना मार्ग पर स्थित जरुआ खेड़ा में राम भक्त हनुमान का मंदिर है, जिन्हें ठाकुर बाबा के नाम से जानते हैं. इस मंदिर की स्थापना से लेकर मंदिर की महिमा की कई कहानियां हैं. कहते हैं कि अंग्रेजों के जमाने में जब सागर बीना रेल लाइन बिछाई जा रही थी. तब इस मंदिर को रेल लाइन से हटाकर स्थापित किया गया था. खास बात ये है कि मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और ठाकुर बाबा से मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर यहां घोड़ा चढ़ाए जाने की परंपरा है. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा घोड़े पर सवारी करते थे. (hanuman temple in sagar)

दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु

कहां स्थित है ठाकुर बाबा का मंदिरः सागर जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी की दूरी पर सागर बीना मार्ग पर ठाकुर बाबा का मंदिर स्थित है. ये स्थान जरुआ खेड़ा के नाम से जाना जाता है. हालांकि ये ठाकुर बाबा का काफी प्राचीन स्थान है, लेकिन पिछले 25 सालों से सभी भक्तों द्वारा यहां मंदिर स्थापना के साथ-साथ कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित किए गए हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. हर महीने की पूर्णिमा पर यहां विशेष रूप से श्रद्धालु पहुंचते हैं. (Jarua Kheda thakur baba temple sagar)

क्या है मंदिर स्थापना की कहानीः जरुआ खेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर के स्थापना की कहानी बड़ी रोचक है. कहा जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में जब सागर बीना रेल लाइन बिछाई जा रही थी. तब ठाकुर बाबा की स्थापना की गई थी, जो ठेकेदार रेल लाइन बिछाने का काम लिए था. वह काफी परेशान था. रोजाना मजदूर रेल लाइन बिछाने के लिए दिन भर खुदाई करते थे. दूसरे दिन जब मजदूर पहुंचते थे, तो वह स्थान जैसा पहले था, वैसा ही मिलता था. उनके द्वारा खोदी गई मिट्टी ज्यों की त्यों हो जाती थी. काफी परेशान होने के बाद ज्योतिषियों और तांत्रिकों से जब राय ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां हनुमान जी का मंदिर है, जिन्हें ठाकुर बाबा के नाम से जानते हैं. पहले उनकी स्थापना दूसरे स्थान पर करिए. तब जाकर रेल लाइन का निर्माण हो पाएगा. संबंधित ठेकेदार ने रेल लाइन के पास ही एक महुआ के पेड़ के नीचे ठाकुर बाबा की स्थापना की, तब जाकर निर्बाध गति से रेल लाइन का काम शुरू हो सका. (history of thakur baba temple sagar)

horse in thakur baba temple sagar
बाबा के दरबार में चढ़ाया जाता है घोड़ा

ठाकुर बाबा करते हैं हर मनोकामना पूरीः जरुआ खेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा से सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगी जाती है. वह जरूर पूरी होती है. खासकर संतान ही दंपत्ति ठाकुर बाबा के मंदिर में मन्नत मांगते हैं और संतान प्राप्ति के बाद मंदिर में ही बच्चों का मुंडन कराते हैं. (reverence of thakur baba in mp)

मनोकामना पूर्ति पर घोड़ा चढ़ाने की परंपराः ठाकुर बाबा मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर घोड़ा चढ़ाने की परंपरा है. भक्तगण अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के हिसाब से मनोकामना पूर्ति के बाद ठाकुर बाबा के लिए घोड़ा चढ़ाते हैं. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा घोड़े की सवारी करते थे और उन्हें घोड़े बहुत पसंद थें. यहां भक्तगण मिट्टी से लेकर सोना, चांदी और अन्य धातुओं के भी घोड़े चढ़ाते हैं. मंदिर में मिट्टी से लेकर तांबा-पीतल और सोने चांदी के घोड़े आपको देखने मिल जाएंगे. कई भक्त गण तो ठाकुर बाबा के लिए जिंदा घोड़ा भी चढ़ाते हैं.

Jarua Kheda thakur baba temple sagar
ठाकुर बाबा का दरबार

उमा भारती ने चढ़ाया था जिंदा घोड़ाः 2003 में जब भाजपा ने दिग्विजय सिंह की 10 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी उमा भारती के लिए सौंपी थी. तब उमा भारती ने पूरे मध्यप्रदेश का दौरा किया था. इसी कड़ी में उमा भारती जरूआखेड़ा पहुंचीं और ठाकुर बाबा की महिमा जानने के बाद उन्होंने चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने की मनोकामना मांगी थी. उनकी मनोकामना भी पूरी हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उमा भारती मनोकामना पूर्ति पर घोड़ा चढ़ाना भूल गईं. 9 महीने बाद मुख्यमंत्री पद से हट जाने के बाद उमा भारती ने भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा की थी. साथ ही अपनी नई पार्टी की स्थापना की. बाद में उमा भारती ने भूल सुधार करने के लिए जरुआ खेड़ा मंदिर पहुंचीं वहां उन्होंने जिंदा घोड़ा ठाकुर बाबा के लिए समर्पित किया था. (uma bharti worship of thakur baba)

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानिए बजरंगबली की व्रत कथा और उन्हें खुश करने का तरीका

मंदिर परिसर में किए जा रहे विकास कार्यः मंदिर की स्थापना भले ही ब्रिटिश काल की है, लेकिन मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार के पिछले तीन दशक से शुरू हुए हैं. यहां जहां ठाकुर बाबा का मंदिर बनाया गया है. वहीं राम जानकी मंदिर और देवी मंदिर भी बनाए गए हैं. भक्तों को रुकने के लिए धर्मशाला के अलावा धार्मिक गतिविधियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

सागर। जिले के सागर-बीना मार्ग पर स्थित जरुआ खेड़ा में राम भक्त हनुमान का मंदिर है, जिन्हें ठाकुर बाबा के नाम से जानते हैं. इस मंदिर की स्थापना से लेकर मंदिर की महिमा की कई कहानियां हैं. कहते हैं कि अंग्रेजों के जमाने में जब सागर बीना रेल लाइन बिछाई जा रही थी. तब इस मंदिर को रेल लाइन से हटाकर स्थापित किया गया था. खास बात ये है कि मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और ठाकुर बाबा से मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर यहां घोड़ा चढ़ाए जाने की परंपरा है. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा घोड़े पर सवारी करते थे. (hanuman temple in sagar)

दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु

कहां स्थित है ठाकुर बाबा का मंदिरः सागर जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी की दूरी पर सागर बीना मार्ग पर ठाकुर बाबा का मंदिर स्थित है. ये स्थान जरुआ खेड़ा के नाम से जाना जाता है. हालांकि ये ठाकुर बाबा का काफी प्राचीन स्थान है, लेकिन पिछले 25 सालों से सभी भक्तों द्वारा यहां मंदिर स्थापना के साथ-साथ कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित किए गए हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. हर महीने की पूर्णिमा पर यहां विशेष रूप से श्रद्धालु पहुंचते हैं. (Jarua Kheda thakur baba temple sagar)

क्या है मंदिर स्थापना की कहानीः जरुआ खेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर के स्थापना की कहानी बड़ी रोचक है. कहा जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में जब सागर बीना रेल लाइन बिछाई जा रही थी. तब ठाकुर बाबा की स्थापना की गई थी, जो ठेकेदार रेल लाइन बिछाने का काम लिए था. वह काफी परेशान था. रोजाना मजदूर रेल लाइन बिछाने के लिए दिन भर खुदाई करते थे. दूसरे दिन जब मजदूर पहुंचते थे, तो वह स्थान जैसा पहले था, वैसा ही मिलता था. उनके द्वारा खोदी गई मिट्टी ज्यों की त्यों हो जाती थी. काफी परेशान होने के बाद ज्योतिषियों और तांत्रिकों से जब राय ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां हनुमान जी का मंदिर है, जिन्हें ठाकुर बाबा के नाम से जानते हैं. पहले उनकी स्थापना दूसरे स्थान पर करिए. तब जाकर रेल लाइन का निर्माण हो पाएगा. संबंधित ठेकेदार ने रेल लाइन के पास ही एक महुआ के पेड़ के नीचे ठाकुर बाबा की स्थापना की, तब जाकर निर्बाध गति से रेल लाइन का काम शुरू हो सका. (history of thakur baba temple sagar)

horse in thakur baba temple sagar
बाबा के दरबार में चढ़ाया जाता है घोड़ा

ठाकुर बाबा करते हैं हर मनोकामना पूरीः जरुआ खेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा से सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगी जाती है. वह जरूर पूरी होती है. खासकर संतान ही दंपत्ति ठाकुर बाबा के मंदिर में मन्नत मांगते हैं और संतान प्राप्ति के बाद मंदिर में ही बच्चों का मुंडन कराते हैं. (reverence of thakur baba in mp)

मनोकामना पूर्ति पर घोड़ा चढ़ाने की परंपराः ठाकुर बाबा मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर घोड़ा चढ़ाने की परंपरा है. भक्तगण अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के हिसाब से मनोकामना पूर्ति के बाद ठाकुर बाबा के लिए घोड़ा चढ़ाते हैं. कहा जाता है कि ठाकुर बाबा घोड़े की सवारी करते थे और उन्हें घोड़े बहुत पसंद थें. यहां भक्तगण मिट्टी से लेकर सोना, चांदी और अन्य धातुओं के भी घोड़े चढ़ाते हैं. मंदिर में मिट्टी से लेकर तांबा-पीतल और सोने चांदी के घोड़े आपको देखने मिल जाएंगे. कई भक्त गण तो ठाकुर बाबा के लिए जिंदा घोड़ा भी चढ़ाते हैं.

Jarua Kheda thakur baba temple sagar
ठाकुर बाबा का दरबार

उमा भारती ने चढ़ाया था जिंदा घोड़ाः 2003 में जब भाजपा ने दिग्विजय सिंह की 10 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी उमा भारती के लिए सौंपी थी. तब उमा भारती ने पूरे मध्यप्रदेश का दौरा किया था. इसी कड़ी में उमा भारती जरूआखेड़ा पहुंचीं और ठाकुर बाबा की महिमा जानने के बाद उन्होंने चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने की मनोकामना मांगी थी. उनकी मनोकामना भी पूरी हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उमा भारती मनोकामना पूर्ति पर घोड़ा चढ़ाना भूल गईं. 9 महीने बाद मुख्यमंत्री पद से हट जाने के बाद उमा भारती ने भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा की थी. साथ ही अपनी नई पार्टी की स्थापना की. बाद में उमा भारती ने भूल सुधार करने के लिए जरुआ खेड़ा मंदिर पहुंचीं वहां उन्होंने जिंदा घोड़ा ठाकुर बाबा के लिए समर्पित किया था. (uma bharti worship of thakur baba)

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानिए बजरंगबली की व्रत कथा और उन्हें खुश करने का तरीका

मंदिर परिसर में किए जा रहे विकास कार्यः मंदिर की स्थापना भले ही ब्रिटिश काल की है, लेकिन मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार के पिछले तीन दशक से शुरू हुए हैं. यहां जहां ठाकुर बाबा का मंदिर बनाया गया है. वहीं राम जानकी मंदिर और देवी मंदिर भी बनाए गए हैं. भक्तों को रुकने के लिए धर्मशाला के अलावा धार्मिक गतिविधियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.