सागर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार माने जाने वाले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र में एक दलित युवती के गैंगरेप की घटना से सियासी भंवर में उलझते जा रहे हैं. दरअसल गैंगरेप की घटना को एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत गया है और वारदात का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पूरे जिले की पुलिस और आला अधिकारी मुख्य आरोपी को पकड़ने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन हर तरफ नाकामी हासिल हो गई है. दलित युवती के परिजनों से मुलाकात कर आकाश और पाताल में ढूंढने का दावा करने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जहां बैकफुट पर नजर आ रहे हैं, तो विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर होता जा रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक जांच दल गठित किया है, जो जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचने वाला है. (sagar rape case)
सनसनीखेज वारदात ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल: दरअसल 6 मई को जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर थाना क्षेत्र के जंगलों में दलित युवती को अगवाकर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आई थी. युवती अपने जीजा के साथ नयागांव जा रही थी, तो रास्ते में कुख्यात बदमाश चैन सिंह लोधी और उसके साथियों ने दोनों को रोककर जीजा के साथ मारपीट कर जंगल में जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की मारपीट से घायल जैसे तैसे जीजा थाने पहुंचा था और उसने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी. पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना का मुख्य आरोपी चैन सिंह लोधी अभी ही फरार है. (minister govind singh rajput on sagar rape case)
लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा मुख्य आरोपी: गैंगरेप की घटना के तुरंत बाद जैसीनगर पहुंचे सागर एसपी और कलेक्टर ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलवा कर सख्ती के संकेत दिए थे. वहीं मुख्य आरोपी को पकड़वाने पर 20 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत गया और पुलिस मुख्य आरोपी का सुराग तक नहीं लगा है. जैसीनगर थाना क्षेत्र के आसपास के करीब 40 किलोमीटर जंगलों में पुलिस की भारी-भरकम टीमें डेरा डाले हुए हैं. लेकिन कोई अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही है. वही जैसीनगर थाना क्षेत्र से लगे हुए रायसेन जिले के जंगलों में भी पुलिस की कई टीमें सर्च कर रही हैं. लेकिन आरोपी का मामूली सा भी सुराग नहीं मिल रहा है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे पीड़िता के घर: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में दलित युवती से गैंगरेप की वारदात के बाद मंत्री पीड़िता का हाल जानने के लिए मंत्री पीड़िता के घर पहुंचे. मंत्री ने सरकार और खुद की तरफ से पीड़िता के लिए आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई और मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए गए हैं. लेकिन कुछ आदतन अपराधी ऐसे होते हैं, जो सख्त कानून के बाद ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं. मैंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और सरकार की तरफ से दो लाख रुपए और 25 हजार मैंने स्वयं पीड़िता के लिए आर्थिक सहायता दी हैं. इस मामले में मैंने एसपी और आईजी को निर्देश दिए हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. आरोपी को पकड़ने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि आरोपी कहीं भी छुपा हो, चाहे आकाश में हो या पाताल में उसे ढूंढ निकालेंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गठित किया जांच दल: उधर दलित युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर मप्र कांग्रेस ने एक जांच दल गठित किया है. ये जांच दल जैसीनगर का दौरा करेगा. मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, सागर ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से स्वदेश जैन, सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी, जैसीनगर की पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रमिला सिंह और सागर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी को जांच समिति में शामिल किया गया है. सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर सरकार और पुलिस संवेदनशील नहीं है. प्रशासन और पुलिस सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाता और पहले से सतर्क रहता तो इस तरह की वारदात सामने नहीं आती. उन्होंने कहा कि जैसीनगर इलाके में एक नहीं है, ऐसी कई वारदातें पिछले समय में सामने आई हैं. ये इसलिए हो रहा है कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. पूरे जिले में कानून व्यवस्था ठप हो गई है और हत्या गैंगरेप जैसी वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. हालात ये है कि घटना को एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है और पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई है.
नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दबाव बढ़ने पर सागर आईजी ने किया दौरा: पुलिस की नाकामी और विपक्ष के हमलावर तेवर को देखते हुए सागर आईजी अनुराग ने जैसीनगर थाने का दौरा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के जंगल में छुपे होने की सूचना मिल रही है और हमारी टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं. आरोपी जंगल से बेहतर तरीके से परिचित होने के कारण पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है. हमने एक नई रणनीति बनाई है और उसके आधार पर हम आरोपी को पकड़ने का प्रयास करेंगे. हम अपनी रणनीति का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते हैं लेकिन आरोपी जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ेगा.