सागर। जिले में कोरोना संक्रमण के हर रोज नए रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. जहां पिछले दिनों अगस्त महीने तक रोजाना अधिकतम 25 से 30 मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब लगभग 50 से 70 मामले एक दिन में सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 105 हो चुका है.
सोमवार देर रात 60 से ज्यादा मरीज संक्रमित पाए गए. जिसके बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरना संक्रमितओं का आंकड़ा 1408 हो चुका है, जबकि तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. जिनमें दो सागर जिले के एवं एक दमोह जिले का मरीज था.
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद शहर के व्यवसायिक संगठनों ने हर रविवार को दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है, हालांकि 13 सितंबर को शुरू हुए इस सुरक्षा लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिखा. कोरोना संक्रमण की चपेट में सागर पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, नेता, डॉक्टर सहित आर्मी के जवान भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सितंबर माह के 14 दिनों के अंदर ही रिकॉर्ड तोड़ लगभग 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.