ETV Bharat / state

सागर में 5 जून की सुबह तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने की ये अपील

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:27 AM IST

एक तरफ जहां प्रदेश में अनलॉक (Unlock) की प्रकिया शुरू हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर सागर में ये प्रक्रिया 1 जून से न शुरू होकर 5 जून से होगी. दरअसल, कोरोना संक्रमण के कुछ मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि जिले में संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.

corona curfew in sagar
सागर में बढ़ा कर्फ्यू

सागर। जिले की जनता को अभी अनलॉक (Unlock) के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा, क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया के लिए जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. अभी तक जो प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं, वह 5 जून की सुबह तक लागू रहेंगे. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घट रहा है.

सागर कर्फ्यू अपडेट
आज सागर में आए सिर्फ 17 पॉजिटिव केस
हालांकि, जिले में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस की दर में तेजी से गिरावट आई है. रविवार को जहां सिर्फ 22 पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं आज सोमवार को सिर्फ 17 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. खास बात ये है कि जिले के रहली, केसली और देवरी विकासखंड में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं, सागर, बीना और मकरोनिया क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट में तेजी से कमी आई है. प्रशासन का मानना है कि पिछले 5 दिन के सख्त कोरोना कर्फ्यू के कारण हालात सुधरे हैं. इसलिए प्रशासन ने 5 दिन के लिए और कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है.


ऑड-ईवन के पैटर्न पर अनलॉक होगा छिंदवाड़ा, इन पर रहेगा पूरी तरीके से प्रतिबंध

जिला कलेक्टर की नागरिकों से अपील
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर में भी तेजी से कमी आई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय, नगर पालिका और नगर निगम स्तरीय और वार्ड स्तरीय क्राइसिस कमेटियों की सिफारिश पर ये निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत सागर में अभी 4 दिन तक और कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. जिला कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि 4 दिन तक धैर्य और अनुशासन बनाए रखें.

सागर। जिले की जनता को अभी अनलॉक (Unlock) के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा, क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया के लिए जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. अभी तक जो प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं, वह 5 जून की सुबह तक लागू रहेंगे. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घट रहा है.

सागर कर्फ्यू अपडेट
आज सागर में आए सिर्फ 17 पॉजिटिव केस
हालांकि, जिले में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस की दर में तेजी से गिरावट आई है. रविवार को जहां सिर्फ 22 पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं आज सोमवार को सिर्फ 17 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. खास बात ये है कि जिले के रहली, केसली और देवरी विकासखंड में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. वहीं, सागर, बीना और मकरोनिया क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट में तेजी से कमी आई है. प्रशासन का मानना है कि पिछले 5 दिन के सख्त कोरोना कर्फ्यू के कारण हालात सुधरे हैं. इसलिए प्रशासन ने 5 दिन के लिए और कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है.


ऑड-ईवन के पैटर्न पर अनलॉक होगा छिंदवाड़ा, इन पर रहेगा पूरी तरीके से प्रतिबंध

जिला कलेक्टर की नागरिकों से अपील
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर में भी तेजी से कमी आई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय, नगर पालिका और नगर निगम स्तरीय और वार्ड स्तरीय क्राइसिस कमेटियों की सिफारिश पर ये निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत सागर में अभी 4 दिन तक और कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. जिला कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि 4 दिन तक धैर्य और अनुशासन बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.