सागर। जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के बाहर क्षेत्र में काम करने वाले कई ठेकेदारों ने अपनी मशीनरी रखकर कार्यालय का रास्ता जाम कर दिया और नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की.
ठेकेदारों का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र में नाली-सड़क जैसे कई काम किए हैं, लेकिन भुगतान के लिए इनसे नगर परिषद के इंजीनियर दलाल के माध्यम से कमीशन की डिमांड करते हैं. कमीशन नहीं देने पर महीनों बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती जा रही है.
वहीं, इस मामले में अब तक ठेकेदारों के आरोपों का जवाब देने कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया है.