सागर। जैसीनगर थाना के अंतर्गत शुक्रवार 6 मई को एक कुख्यात आरोपी ने 20 साल की अनुसूचित जाति की युवती को अगवा कर अपने साथियों के साथ जंगल ले जाकर गैंगरेप किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश चेन सिंह लोधी अभी भी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की नाकामी को लेकर और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में घटी घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. (sc girl raped in sagar)
कांग्रेस ने उठाए सवालः मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस मामले पर बयान की मांग की है और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से पूछा है कि बताएं उनके क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिलाओं का कब तक मान मर्दन होता रहेगा. (politics on sagar rape case)
पुलिस छान रही जंगलों की खाकः गैंगरेप के मुख्य आरोपी चैन सिंह लोधी के कच्चे मकान को पुलिस ने भले ही बुलडोजर से गिरा दिया. चैन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए 10 टीमें गठित की हों, लेकिन पुलिस अब तक चैन सिंह को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है. पुलिस की 10 स्पेशल टीमें 40 किलोमीटर जंगल में खाक छान रही हैं। चैन सिंह को पकड़ने के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जैसीनगर इलाके से लगी रायसेन जिले की सीमा में भी पुलिस चैन सिंह लोधी की तलाश कर रही है. चैन सिंह का पता बताने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी चैन सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है. (sagar gang rape accused chain singh lodhi)
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवालः मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि अनुसूचित जाति की लड़की जो जाति से अहिरवार है, उसको अगवा कर और उसके रिश्तेदार पर हमला कर जैसीनगर के जंगलों में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. ये राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का चुनाव क्षेत्र है. लगातार अपराध और गुंडागर्दी बढ़ रही है. मुख्य आरोपी चैन सिंह लोधी बलात्कार के मुकदमे में पहले ही जेल में था. इसके पहले उसने 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया था. (congress slams on bjp for sagar rape case)
आरोपी पहले भी जा चुका है जेलः जब आरोपी जेल से छूट कर आया, तो उसे थाने में हाजिर नहीं किया गया. उन्मुक्त छोड़ दिया गया. बाहर आने के बाद उसने दूसरा कांड कर डाला. सरकार ने उसके गांव में जहां वह रहता ही नहीं है, एक टपरिया तोड़कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया है. वह फरार हो गया है. फिलहाल खोजबीन जारी है. पुलिस की लापरवाही, प्रशासन का वीआईपी व्यवस्था में लगा रहना और एक अपराधी जो जेल से छूट कर आया, उसको थाने में हाजिर न करके उन्मुक्त छोड़ देना. यह सब अनियमितता है.
मामा ने ही दुष्कर्म के बाद की थी नाबालिग भांजी की हत्या, अश्लील वीडियो देख बनाया था प्लान
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि फांसी पर चढ़ाएंगे. क्या सरकार ने चैन सिंह को फांसी पर चढ़ाया था? वह जेल से छूटकर कैसे वापस आ गया कि उसके बाद उसने दूसरा बलात्कार कर दिया. इस मामले पर सरकार को अपना पक्ष रखना चाहिए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बयान देना चाहिए. स्थानीय मंत्री गोविंद सिंह को बताना चाहिए कि उनके इलाके में कब तक अनुसूचित जाति की महिलाओं का मान मर्दन होता रहेगा.