सागर। जिले के बीना शहर में सर्वोदय चौराहै पर ब्लॉक कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में डीजल पेट्रोल एक रुपया मंहगा होता था तो मोदी जी और शिवराज सिंह जी बैलगाड़ियों और साइकिलों पर बैठ कर हाय तौबा मचाते थे और वे अब रोज कीमतें बढ़ा रहे हैं, जिससे किसान परेशान है, बोवनी के समय डीजल मंहगा कर दिया है.
वीर सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार प्रदेश की चुनी हुई कांग्रेस सरकार गिराने में लगी रहे और देश मे कोरोना बढ़ गया. उस समय लॉकडाउन नहीं किया, यदि समय रहते लॉकडाउन किया होता देश के हालात ऐसे नहीं होते, लेकिन बीजेपी, सरकार गिराने में लगी रही और देश में महामारी फैल गई. मनोहर राय, महेन्द्र सिंह ठाकुर, निर्मला सप्रे, उमा नवैया ने भी केन्द्र सरकार और शिवराज सिंह पर आरोपों की झड़ी लगाई. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय ने किया.