सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में प्रशासन की मनमर्जी को लेकर कांग्रेस खफा हो गई है. कांग्रेस ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ के खिलाफ जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत काम कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने अंदेशा व्यक्त किया है कि नगर पालिका सीएमओ राज्य निर्वाचन के निर्देशों के विपरीत काम कर रहे हैं. इसलिए चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है. नगर पालिका में दल विशेष के लोगों की उपस्थिति और अन्य विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय निरस्त किए जाएं. सीएमओ और प्रशासनिक अमले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.