सागर। कांग्रेस नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष देव प्रशांत ठाकुर ने क्षेत्र की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. जिले के बंडा चौका से शाहपुर क्षेत्र में गाबर कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष देव प्रशांत सड़क के काम से नाखुश है.
देव प्रशांत का आरोप है कि गाबर कंपनी का नाम ई-टेंडर घोटाले में आने के बाद से ही कंपनी आनन-फानन में सड़क निर्माण का काम जल्दबाजी में पूरा कर रही है. जिसकी वजह से कंपनी न तो गुणवत्ता का ध्यान दे रही है और न ही नियमों का पालन कर रही है. देव प्रशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए अवैध तरीके से वन क्षेत्र की भूमी में अवैध खनन किया जा रहा है. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों से कंपनी द्वारा 30 टन के लोडेड ट्रक गुजर रहे हैं. जिससे सड़के नेस्तनाबूत हो गई हैं. इस मामले की शिकायत कई बार जिला कलेक्टर सहित उच्चाधिकारियों से भी की गई, लेकिन कपंनी के खिलाफ न कोई जांच हुई और न कोई कार्रवाई. मामले में जिम्मेदार अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.