ETV Bharat / state

CM Shivraj Announcement: संत रविदास के बताए मार्ग पर चलेगा एमपी, सागर में बनेगा 100 करोड़ का भव्य मंदिर - संत रविदास महाकुंभ

सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी सौगातें दी हैं. सीएम ने 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाए जानें की घोषणा की.

cm shivraj announced to build saint ravidas temple
सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 8:54 PM IST

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संत रविदास जयंती पर आयोजित संत रविदास महाकुंभ सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास (Saint Ravidas) के बताए मार्ग पर चलना ही मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है. शिवराज सिंह बुधवार को सागर में सैकड़ो संतो और संत रविदास के अनुयायियों की उपस्थिति में रविदास समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यानारायण जटिया समेत लोक निर्माण मप्र सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे.

  • मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी का दिव्य, भव्य और विशाल मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए सागर शहर के समीप मकरोनिया के बड़तूमा में जमीन भी देख ली गई है।

    उनकी शिक्षाएं और उनके जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों को भी मंदिर में उकेरने का कार्य किया जायेगा। pic.twitter.com/aPXpyIxWKL

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

100 करोड़ का संत रविदास का मंदिर: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की धरती पर सागर जिले में संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगा, उसमें उनकी शिक्षा और प्रेरक संदेश भी मंदिर की दीवारों में उकेरे जायेंगे. मंदिर निर्माण की प्रकिया बुधवार से ही शुरू करने की उन्होंने घोषणा की. उन्होंने कहा प्रदेश कि हर गरीब और मध्यमवर्गीय बहन के खाते में सरकार एक हजार रुपए प्रतिमाह जमा कराएगी. अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए वार्षिक आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की. सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे यदि विदेश में पढ़ते है तो सरकार उसकी भी अनुमति देगी.

cm shivraj announced to build saint ravidas temple
सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा

जन्मस्थली के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा: मुख्यमंत्री ने बताया कि संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा ट्रेन द्वारा कराई जाएगी. अनुसूचित जाति-जनजाति के जो युवा औद्यौगिक क्षेत्र में है और अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए भूमि सरकार आरक्षित करेगी. अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों के संगठन डीआईसीसी को एमएसएमई के क्लस्टर नीति के तहत एक क्लस्टर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप आंवटित होने पर छूट देकर भू-खण्ड आंवटित करेगी.

सागर में संत रविदास महाकुंभ, CM शिवराज ने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन

युवाओं के लिए कई योजनाएं: इसी वर्ग के उद्यमी युवाओं के लिए उद्योग विभाग में एक नोडल अधिकारी सरकार नियुक्त करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब मैनहोल की सफाई इंसान के द्वारा नहीं बल्कि मशीन से करावाई जाएगी. भंडार क्रय नियमों में परिवर्तन करके अनुसूचित जाति वर्ग के उद्योगपतियों को सर्विस और ट्रेडिग सेंटर में भी छूट देंगे. अनुसूचित जाति वर्ग की जिन स्कूली बालिकाओं को अब तक साईकिल नहीं मिली है, उनको कक्षा 11 वीं में जाने पर 3900 रुपए की राशि दी जाएगी.

cm shivraj announced to build saint ravidas temple
सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा

संत रविदास के बताए मार्ग पर चलेगी एमपी सरकार: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संत रविदास अद्भुत और सबके संत थे. संत रविदास सामाजिक समरसता और सदभावना के भी संत थे. उनकी दृष्टि में ऐसा राज्य होना चाहिए जहां कोई भूखा न रहे, सभी को अन्न मिले. कोई छोटा बड़ा न हो, जात पांत न हो, सभी समान हो. स्त्री, पुरूष में भेदभाव न हो उनकी इसी सोच, चितंन और प्रेरणा के अनुरूप केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होना चाहिए क्योंकि महिलाएं ही परिवार की घुरी होती है, उनके हाथों में भी पैसे होना चाहिए.

पट्टा देनें का वादा: संत रविदास की कल्पना थी कि सभी को अन्न मिले, इसी के अनुरूप मप्र सरकार गरीबों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है. इसमें जिनके नाम छूट गए है विकास यात्रा में उनके नाम भी जोडे़ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से जो अनुसूचित जाति के गरीब भाई बहन जिस जमीन पर रह रहे है, उसका पट्टा दिया जाएगा उनको भू-स्वामी बनाया जाएगा. गांव ही नहीं शहरी क्षेत्र के लिए सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को रहने के लिए भू-खण्ड दिया जायेगा.

MP Assembly Election 2023: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर कहीं फंस तो नहीं गये शिवराज, गले की फांस न बन जाये बेरोजगारी

बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेटे बेटियां को किसी भी शिक्षण संस्थान में प्रवेश होने पर उसकी फीस सरकार भरेगी. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से कराए जानें की ऐतिहासिक पहल भी मध्यप्रदेश सरकार ने की है. संत रविदास ने जो प्रेरक शिक्षा व संदेश दिया, उसे मध्यप्रदेश सरकार पूरा करेगी. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच पर मौजूद 200 संतो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिवादन किया. उन्होंने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया. इस योजना की लोगत 291 करोड़ 25 लाख रू. आएगी.

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संत रविदास जयंती पर आयोजित संत रविदास महाकुंभ सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास (Saint Ravidas) के बताए मार्ग पर चलना ही मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है. शिवराज सिंह बुधवार को सागर में सैकड़ो संतो और संत रविदास के अनुयायियों की उपस्थिति में रविदास समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यानारायण जटिया समेत लोक निर्माण मप्र सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे.

  • मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी का दिव्य, भव्य और विशाल मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए सागर शहर के समीप मकरोनिया के बड़तूमा में जमीन भी देख ली गई है।

    उनकी शिक्षाएं और उनके जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों को भी मंदिर में उकेरने का कार्य किया जायेगा। pic.twitter.com/aPXpyIxWKL

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

100 करोड़ का संत रविदास का मंदिर: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की धरती पर सागर जिले में संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगा, उसमें उनकी शिक्षा और प्रेरक संदेश भी मंदिर की दीवारों में उकेरे जायेंगे. मंदिर निर्माण की प्रकिया बुधवार से ही शुरू करने की उन्होंने घोषणा की. उन्होंने कहा प्रदेश कि हर गरीब और मध्यमवर्गीय बहन के खाते में सरकार एक हजार रुपए प्रतिमाह जमा कराएगी. अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए वार्षिक आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की. सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे यदि विदेश में पढ़ते है तो सरकार उसकी भी अनुमति देगी.

cm shivraj announced to build saint ravidas temple
सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा

जन्मस्थली के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा: मुख्यमंत्री ने बताया कि संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा ट्रेन द्वारा कराई जाएगी. अनुसूचित जाति-जनजाति के जो युवा औद्यौगिक क्षेत्र में है और अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए भूमि सरकार आरक्षित करेगी. अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों के संगठन डीआईसीसी को एमएसएमई के क्लस्टर नीति के तहत एक क्लस्टर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप आंवटित होने पर छूट देकर भू-खण्ड आंवटित करेगी.

सागर में संत रविदास महाकुंभ, CM शिवराज ने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन

युवाओं के लिए कई योजनाएं: इसी वर्ग के उद्यमी युवाओं के लिए उद्योग विभाग में एक नोडल अधिकारी सरकार नियुक्त करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब मैनहोल की सफाई इंसान के द्वारा नहीं बल्कि मशीन से करावाई जाएगी. भंडार क्रय नियमों में परिवर्तन करके अनुसूचित जाति वर्ग के उद्योगपतियों को सर्विस और ट्रेडिग सेंटर में भी छूट देंगे. अनुसूचित जाति वर्ग की जिन स्कूली बालिकाओं को अब तक साईकिल नहीं मिली है, उनको कक्षा 11 वीं में जाने पर 3900 रुपए की राशि दी जाएगी.

cm shivraj announced to build saint ravidas temple
सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा

संत रविदास के बताए मार्ग पर चलेगी एमपी सरकार: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संत रविदास अद्भुत और सबके संत थे. संत रविदास सामाजिक समरसता और सदभावना के भी संत थे. उनकी दृष्टि में ऐसा राज्य होना चाहिए जहां कोई भूखा न रहे, सभी को अन्न मिले. कोई छोटा बड़ा न हो, जात पांत न हो, सभी समान हो. स्त्री, पुरूष में भेदभाव न हो उनकी इसी सोच, चितंन और प्रेरणा के अनुरूप केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होना चाहिए क्योंकि महिलाएं ही परिवार की घुरी होती है, उनके हाथों में भी पैसे होना चाहिए.

पट्टा देनें का वादा: संत रविदास की कल्पना थी कि सभी को अन्न मिले, इसी के अनुरूप मप्र सरकार गरीबों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है. इसमें जिनके नाम छूट गए है विकास यात्रा में उनके नाम भी जोडे़ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से जो अनुसूचित जाति के गरीब भाई बहन जिस जमीन पर रह रहे है, उसका पट्टा दिया जाएगा उनको भू-स्वामी बनाया जाएगा. गांव ही नहीं शहरी क्षेत्र के लिए सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को रहने के लिए भू-खण्ड दिया जायेगा.

MP Assembly Election 2023: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर कहीं फंस तो नहीं गये शिवराज, गले की फांस न बन जाये बेरोजगारी

बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेटे बेटियां को किसी भी शिक्षण संस्थान में प्रवेश होने पर उसकी फीस सरकार भरेगी. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से कराए जानें की ऐतिहासिक पहल भी मध्यप्रदेश सरकार ने की है. संत रविदास ने जो प्रेरक शिक्षा व संदेश दिया, उसे मध्यप्रदेश सरकार पूरा करेगी. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच पर मौजूद 200 संतो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिवादन किया. उन्होंने बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया. इस योजना की लोगत 291 करोड़ 25 लाख रू. आएगी.

Last Updated : Feb 8, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.