ETV Bharat / state

फ्रॉड के शिकार हुए निवेशकों के लिए अच्छी खबरः कलेक्टर की सख्ती के बाद पैसा लौटाएगी चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप

कोलकाता की चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप से संबंधित कंपनियों ने सागर जिले के कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर एक हजार से ज्यादा निवेशकों को ठगा था. जिला प्रशासन के प्रयासों से निवेशकों की जमापूंजी वापस होने की उम्मीद बंधी है. निवेशकों की राशि वापसी के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया है.

sagar investor
सागर निवेशक
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 1:31 PM IST

सागर। दिन रात मेहनत कर पैसे कमाकर अपनी बचत के सहारे भविष्य की उम्मीदों को लेकर चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसने वाले निवेशक अपनी जमापूंजी वापस लेने के लिए परेशान हैं. इसी तरह कोलकाता की चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप से संबंधित कंपनियों ने सागर जिले के कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर एक हजार से ज्यादा निवेशकों को ठगा था. जिला प्रशासन के प्रयासों से निवेशकों की जमापूंजी वापस होने की उम्मीद बंधी है. निवेशकों की राशि वापसी के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया है. (Chit fund company Pincon Group)

1388 निवेशकों को लगाया चूनाः कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकाता की चार सिस्टर कंसर्न कंपनियों के पीड़ित 1388 निवेशकों ने आवेदन देकर राशि वापसी में धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की है. शेष निवेशक जो आवेदन नहीं कर सके हैं. वह अभी तक अपने आवेदन संबंधित अनु विभागीय कार्यालयों में जमा करें. इन कंपनियों द्वारा अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट दिए जाने का लालच दिया गया है. पिनकॉन ग्रुप की जिन चार कंपनियों का ये मामला है. (strictness of sagar collector)

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 9 पर FIR, निवेशकों की राशि नहीं लौटाने का मामला

उनमें उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड, एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड, अक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल है. राशि वापसी के समय कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई थी. इसमें 7 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि की रिकवरी का मामला है. कंपनी की ज्ञात 10 संपत्तियों को निवेशकों की निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित करने हेतु कुर्क की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई है. साथ ही 9 खातों को संचालन से रोका जाकर फ्रीज किए गए हैं.

कंपनी की बेशकीमती संपत्तियों के क्रय विक्रय पर रोकः कलेक्टर दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर सपना त्रिपाठी को निवेशकों की पॉलिसियों की के सत्यापन हेतु अधिकृत किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से संपत्तियों की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं. कोलकाता स्थित लिक्वर प्लांट, ऑयल प्लांट पिनकान होटल एवं पिनकान गेस्ट हाउस कोलकाता, आगरा स्थित हेरिटेज होटल डेहरगॉव बेतूलस्थित 5.35 एकड़ भूमि एवं गोरखपुर स्थित बेनामी संपत्ति को कुर्की की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है. ताकि निवेशकों के निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित हो सके.

सागर। दिन रात मेहनत कर पैसे कमाकर अपनी बचत के सहारे भविष्य की उम्मीदों को लेकर चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसने वाले निवेशक अपनी जमापूंजी वापस लेने के लिए परेशान हैं. इसी तरह कोलकाता की चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप से संबंधित कंपनियों ने सागर जिले के कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर एक हजार से ज्यादा निवेशकों को ठगा था. जिला प्रशासन के प्रयासों से निवेशकों की जमापूंजी वापस होने की उम्मीद बंधी है. निवेशकों की राशि वापसी के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए विशेष शिविर लगाया गया है. (Chit fund company Pincon Group)

1388 निवेशकों को लगाया चूनाः कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप कोलकाता की चार सिस्टर कंसर्न कंपनियों के पीड़ित 1388 निवेशकों ने आवेदन देकर राशि वापसी में धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की है. शेष निवेशक जो आवेदन नहीं कर सके हैं. वह अभी तक अपने आवेदन संबंधित अनु विभागीय कार्यालयों में जमा करें. इन कंपनियों द्वारा अधिक ब्याज अथवा प्रोडक्ट दिए जाने का लालच दिया गया है. पिनकॉन ग्रुप की जिन चार कंपनियों का ये मामला है. (strictness of sagar collector)

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 9 पर FIR, निवेशकों की राशि नहीं लौटाने का मामला

उनमें उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड, एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड, अक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल है. राशि वापसी के समय कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई थी. इसमें 7 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि की रिकवरी का मामला है. कंपनी की ज्ञात 10 संपत्तियों को निवेशकों की निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित करने हेतु कुर्क की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई है. साथ ही 9 खातों को संचालन से रोका जाकर फ्रीज किए गए हैं.

कंपनी की बेशकीमती संपत्तियों के क्रय विक्रय पर रोकः कलेक्टर दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर सपना त्रिपाठी को निवेशकों की पॉलिसियों की के सत्यापन हेतु अधिकृत किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से संपत्तियों की पूर्ण जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं. कोलकाता स्थित लिक्वर प्लांट, ऑयल प्लांट पिनकान होटल एवं पिनकान गेस्ट हाउस कोलकाता, आगरा स्थित हेरिटेज होटल डेहरगॉव बेतूलस्थित 5.35 एकड़ भूमि एवं गोरखपुर स्थित बेनामी संपत्ति को कुर्की की जाकर क्रय विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है. ताकि निवेशकों के निवेश राशि की वापसी सुनिश्चित हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.