सागर । जिला अस्पताल से बच्चा चोरी की वारदात सामने आई है. बुधवार दोपहर एक मरीज के बच्चे को महिला चुरा ले गई. अब पुलिस जांच में जुट गई है. शहर में नाकेबंदी की गई है. जरुआ खेड़ा निवासी मनोज अहरिवार ने अपनी पत्नी को जिला अस्पताल के वार्ड नंबर एक में इलाज के लिए भर्ती कराया था इसी दौरान उनका बच्चा चोरी हो गया.
बिस्किट के बहाने बच्चा चोरी
दरअसल बुधवार दोपहर मरीज की भतीजी शिवानी वार्ड से बच्चे को घुमाने के लिए जिला अस्पताल के बाहर ले गई. तभी शिवानी को एक महिला मिली और उसने उसे पैसे देकर बिस्किट लाने को कहा. बस फिर क्या था, महिला ने कहा कि मैं बच्चे को संभालती हूं, तुम बिस्किट लेकर आ जाओ..इसके बाद शिवानी बच्चा महिला को सौंपकर बिस्किट लेने चली गई. लेकिन जब शिवानी वहां लौटी तो बच्चा और महिला दोनों गायब थे.
भतीजी ने बच्चे के पिता को दी जानकारी
इसी दौरान बच्चे के पिता मनोज भी वार्ड में आए जहां शिवानी ने बताया कि कोई महिला बच्चे को लेकर चली गई है. अब जिला अस्पताल में इतनी बड़ी घटना हो गई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. मजे की बात तो ये है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे.
अस्पताल पहुंची पुलिस
सूचना के बाद गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह मौके पर पहुंची. इसके कुछ देर बाद एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और सीएसपी प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए और लड़के की मां पिता और शिवानी के बयान लिए. पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. पुलिस भी अस्पताल के आसपास दुकानदारों से बच्चे के पिता से उसकी फोटो लेकर उसकी तलाश में जुट गई है. बच्चे के पिता माता और भतीजी शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल है.