सागर। 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष में सागर में होने जा रहे हैं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शिरकत करेंगे. जहां वे पीटीसी ग्राउंड में 2997 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.
कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद सागर में दूसरी बार आ रहे हैं. जहां वे सागर में 12 बजे के करीब पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां से कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड जाएंगे. इसके साथ ही ग्राउंड के पास बने नवीन कलेक्टर कार्यालय का भी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भी लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ सागर में करीब 2 से ढाई घंटे रुकेंगे.
सार्वजनिक कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के अलावा मुख्यमंत्री एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में भी जाएंगे. मुख्यमंत्री के सागर आगमन के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह पिछले दिनों हुए धन प्रसाद नामक दलित की हत्या का मामला भी बताया जा रहा है. जिससे दलित समाज खासा नाराज था और विपक्ष यानी कि बीजेपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा भी बनाया जिसके डैमेज कंट्रोल के लिए भी मुख्यमंत्री सागर पहुंच रहे हैं.