सागर। आगामी 6 मई को सागर में होनी वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अब 5 मई को होगी. ऐसा इसलिए होगा क्यों कि कांग्रेस ने 6 मई को होने वाली जनसभा पर अपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी. कांग्रेस का कहना है कि पीएम की सभा होने से मतदान प्रभावित होंगे. दरअसल 6 मई को जिले में मतदान होना है.
6 मई को पीएम मोदी सागर लोकसभा प्रत्याशी राज बहादुर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सभा करने वाले थे. उसी दिन जिले की लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. जिस पर कांग्रेस ने अपत्ति जताते हुए कहा था कि पीएम की सभा होने से मतदान पूरी तरह से प्रभावित होगा. मामले पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने बीजेपी को सभा दिन परिवर्तित करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब पीएम की सभा 6 मई की बजाए एक दिन पहले 5 मई को आयोजित की जाएगी.
कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर का कहना है कि बीजेपी पीएम मोदी की सभा के जरिए मतदान प्रभावित कर करने की कोशिश कर वाले थे. लेकिन कांग्रेसियों के विरोध के बाद बीजेपी को अपनी गलत नीतियों से पीछे हटना ही पड़ा.