ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण में दान का विशेष महत्व, जानें किस राशि के जातक क्या करें दान - चंद्रग्रहण पर क्या करें दान

8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा. ये चंद्रग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण और अधिकतर हिस्सों में आंशिक दिखाई देगा. चंद्रग्रहण के दिन जहां कई बातों और सावधानियों को ध्यान में रखने की बात कही जा रही है. वहीं ये भी जानना जरूरी है कि चंद्रग्रहण के दिन दान का क्या महत्व है और किस राशि वाले को क्या दान करना चाहिए. (chandra grahan 2022) (importance of donation on chandra grahan) (know zodiac sign what to donate on chandra grahan)

Chandra Grahan 2022
चंद्रग्रहण में दान का विशेष महत्व
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:01 PM IST

सागर। साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को 8 नवंबर 2022 को पड़ेगा. ये चंद्रग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण और अधिकतर हिस्सों में आंशिक दिखाई देगा. ज्योतिषाचार्य डॉ पं. श्याम मनोहर चतुर्वेदी के अनुसार चंद्रग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से होगी और ये शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चंद्रग्रहण समाप्त होगा. ग्रहण की शुरुआत के समय भारत में दोपहर होगी, इसलिए चंद्रमा दिखाई नहीं देगा, लेकिन शाम होते ही चंद्रोदय के साथ ग्रहण दिखने लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले यानी सुबह 8:20 से शुरू हो जाएगा और शाम 6:20 पर समाप्त होगा. चंद्रोदय का समय स्थान के हिसाब से अलग-अलग रहता है. भारत में चंद्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5:20 से दिखने लगेगा. सागर में चंद्रोदय के साथ 5:34 से शुरू होकर 6:18 पर समाप्त होगा. सागर में चंद्रग्रहण की अवधि 44 मिनट 37 सेकंड होगी. (chandra grahan 2022) (importance of donation on chandra grahan)

चंद्रग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व: हिंदू धर्म के अनुसार सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व होता है. सूर्य या चंद्र ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना जाता है. चंद्रग्रहण के बाद विशेष तौर पर सफेद वस्तुओं का दान किया जाता है. विशेष मनोकामना और समस्या निदान के लिए विशेष दान किया जाता है. इसके अलावा चंद्रग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति के अनुसार राशि के अलग-अलग दान किया जाता है.

क्या करें दान: संतान सुख के लिए चंद्रग्रहण के दिन दूध, कपडे़ या खिलौनों का दान करें.

आर्थिक तंगी से निदान के लिए चंद्रग्रहण के बाद दूध और सफेद चावलों का दान करना चाहिए. चावल सुख-समृद्धि का सूचक है. चावल से बनी चीजों का दान करने से भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

गृहक्लेश से छुटकारे के लिए चंद्रग्रहण के बाद चीनी या सफेद कपड़े दान करने से घर में शांति और खुशहाली आती है.

लंबी बीमारी से निदान के लिए यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार है, तो चंद्रग्रहण के दिन कांच के बर्तन में पानी डालकर एक चांदी का सिक्का डालें. बीमार व्यक्ति अपना चेहरा बर्तन में देखकर सिक्का सहित बर्तन दान करे.

नौकरी की तलाश के लिए चंद्रग्रहण के दिन सफेद मोती या मोती के आभूषण दान करें.

Chandra Grahan 2022 : पौने दो घंटे से ज्यादा नहीं हो सकती पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि, साल के आखिरी ग्रहण से पहले जानिए रोचक तथ्य

चंद्र ग्रहण के दिन राशि के अनुसार यह करें दान:

  • मेष राशिः गेहूं, मसूर दाल, गुड़, चंदन, लाल फूल या लाल रंग की वस्तुओं का दान करने से जीवन में समृद्धि आएगी.
  • वृषभ राशिः चावल, चीनी या सफ़ेद कपड़ों का दान करने से घर में समृद्धि बनी रहेगी.
  • मिथुन राशि: कांसे के बर्तन, घी, कपूर, फल का का दान करना विशेष शुभ होगा और ग्रहण का दुष्प्रभाव रोकेगा.
  • कर्क राशि: चावल, सफेद कपड़े, चंदन, चीनी, चांदी, घी, दही मोती और कपूर का दान करना लाभकारी होगा.
  • सिंह राशि: गेहूं, लाल कपड़े, तांबे या मूंगा का दान करने से लाभ मिलेगा.
  • कन्या राशि: घी, कपूर या खाने की वस्तुओं का दान करें और गरीबों की भोजन जरूर कराएं.
  • तुला राशि: चावल, चीनी, घी का दान करना अत्यंत शुभ होगा. हो सके तो सोने का दान जरूर करें.
  • वृश्चिक राशि: अनाज, फल, गुड़ और मसूर की दाल का दान करने से जीवन में समृद्धि बनी रहेगी.
  • धनु राशि: अनाज, घी, पीले फल, हल्दी, धन, चीनी, नमक का दान करने से अवश्य लाभ होगा.
  • मकर राशि: तेल, तिल, कंबल या ऊनी कपड़ों का दान करने शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
  • कुंभ राशि: सरसों के तेल, काले तिल, सात प्रकार के अनाज, काले कपड़े, कंबल का दान करने से नकारात्मकता कम होती है.
  • मीन राशि: पीले कपड़ों और अनाज का दान करने से धनलाभ के योग बनेंगे. (chandra grahan 2022) (importance of donation on chandra grahan) (know zodiac sign what to donate on chandra grahan)

सागर। साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को 8 नवंबर 2022 को पड़ेगा. ये चंद्रग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण और अधिकतर हिस्सों में आंशिक दिखाई देगा. ज्योतिषाचार्य डॉ पं. श्याम मनोहर चतुर्वेदी के अनुसार चंद्रग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से होगी और ये शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चंद्रग्रहण समाप्त होगा. ग्रहण की शुरुआत के समय भारत में दोपहर होगी, इसलिए चंद्रमा दिखाई नहीं देगा, लेकिन शाम होते ही चंद्रोदय के साथ ग्रहण दिखने लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले यानी सुबह 8:20 से शुरू हो जाएगा और शाम 6:20 पर समाप्त होगा. चंद्रोदय का समय स्थान के हिसाब से अलग-अलग रहता है. भारत में चंद्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5:20 से दिखने लगेगा. सागर में चंद्रोदय के साथ 5:34 से शुरू होकर 6:18 पर समाप्त होगा. सागर में चंद्रग्रहण की अवधि 44 मिनट 37 सेकंड होगी. (chandra grahan 2022) (importance of donation on chandra grahan)

चंद्रग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व: हिंदू धर्म के अनुसार सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व होता है. सूर्य या चंद्र ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना जाता है. चंद्रग्रहण के बाद विशेष तौर पर सफेद वस्तुओं का दान किया जाता है. विशेष मनोकामना और समस्या निदान के लिए विशेष दान किया जाता है. इसके अलावा चंद्रग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति के अनुसार राशि के अलग-अलग दान किया जाता है.

क्या करें दान: संतान सुख के लिए चंद्रग्रहण के दिन दूध, कपडे़ या खिलौनों का दान करें.

आर्थिक तंगी से निदान के लिए चंद्रग्रहण के बाद दूध और सफेद चावलों का दान करना चाहिए. चावल सुख-समृद्धि का सूचक है. चावल से बनी चीजों का दान करने से भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

गृहक्लेश से छुटकारे के लिए चंद्रग्रहण के बाद चीनी या सफेद कपड़े दान करने से घर में शांति और खुशहाली आती है.

लंबी बीमारी से निदान के लिए यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार है, तो चंद्रग्रहण के दिन कांच के बर्तन में पानी डालकर एक चांदी का सिक्का डालें. बीमार व्यक्ति अपना चेहरा बर्तन में देखकर सिक्का सहित बर्तन दान करे.

नौकरी की तलाश के लिए चंद्रग्रहण के दिन सफेद मोती या मोती के आभूषण दान करें.

Chandra Grahan 2022 : पौने दो घंटे से ज्यादा नहीं हो सकती पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि, साल के आखिरी ग्रहण से पहले जानिए रोचक तथ्य

चंद्र ग्रहण के दिन राशि के अनुसार यह करें दान:

  • मेष राशिः गेहूं, मसूर दाल, गुड़, चंदन, लाल फूल या लाल रंग की वस्तुओं का दान करने से जीवन में समृद्धि आएगी.
  • वृषभ राशिः चावल, चीनी या सफ़ेद कपड़ों का दान करने से घर में समृद्धि बनी रहेगी.
  • मिथुन राशि: कांसे के बर्तन, घी, कपूर, फल का का दान करना विशेष शुभ होगा और ग्रहण का दुष्प्रभाव रोकेगा.
  • कर्क राशि: चावल, सफेद कपड़े, चंदन, चीनी, चांदी, घी, दही मोती और कपूर का दान करना लाभकारी होगा.
  • सिंह राशि: गेहूं, लाल कपड़े, तांबे या मूंगा का दान करने से लाभ मिलेगा.
  • कन्या राशि: घी, कपूर या खाने की वस्तुओं का दान करें और गरीबों की भोजन जरूर कराएं.
  • तुला राशि: चावल, चीनी, घी का दान करना अत्यंत शुभ होगा. हो सके तो सोने का दान जरूर करें.
  • वृश्चिक राशि: अनाज, फल, गुड़ और मसूर की दाल का दान करने से जीवन में समृद्धि बनी रहेगी.
  • धनु राशि: अनाज, घी, पीले फल, हल्दी, धन, चीनी, नमक का दान करने से अवश्य लाभ होगा.
  • मकर राशि: तेल, तिल, कंबल या ऊनी कपड़ों का दान करने शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
  • कुंभ राशि: सरसों के तेल, काले तिल, सात प्रकार के अनाज, काले कपड़े, कंबल का दान करने से नकारात्मकता कम होती है.
  • मीन राशि: पीले कपड़ों और अनाज का दान करने से धनलाभ के योग बनेंगे. (chandra grahan 2022) (importance of donation on chandra grahan) (know zodiac sign what to donate on chandra grahan)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.