ETV Bharat / state

मां दुर्गा का अनोखा भक्त: 9 दिन की कठोर साधना, एक ही आसन पर बैठ शरीर पर उगाए जवारे - कौन है मां दुर्गा का अनोखा भक्त

नवरात्रि के अवसर पर लोग उपवास या तरह-तरह की भक्ति कर मां दुर्गा के प्रति आस्था और श्रद्धा जताते हैं. सागर के रहली विकासखंड के चांदपुर गांव में भी एक ऐसा भक्त है, जो हर चैत्र नवरात्रि में कठिन तरीका अपनाकर मां दुर्गा की उपासना करता है. इस भक्त ने इस बार एक ही आसन पर बैठकर अपने शरीर पर जवारे उगाए हैं.

chaitra navratri 2023
9 दिन की कठोर साधना
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 11:16 AM IST

सागर। मां शक्ति की कठिन भक्ति के लिए कमलेश ने कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. मां के भक्त ने अपने हाथों से मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण भी किया है. उसने पिछले 20 दिन से अन्न त्याग रखा है. कमलेश की कठोर तपस्या को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं.

मां दुर्गा का अनोखा भक्त
मां दुर्गा का अनोखा भक्त: आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देश भर में लोग व्रत-उपवास करते हैं. रहली विकासखंड के चांदपुर ग्राम में भी 32 साल के कमलेश कुर्मी ने ऐसा ही कठोर व्रत धारण किया है. कमलेश वैसे तो सुना-सिंगपुर गांव के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने चांदपुर में अपने गुरु भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर कठोर व्रत धारण किया है. कमलेश कुर्मी ने एक ही आसन पर बैठकर अपने शरीर पर जवारे उगाए हैं. वे हफ्ते भर से एक कुर्सी पर एक ही अवस्था में बैठे हुए हैं.

एक महीने पहले शुरू की तैयारी: कमलेश कुर्मी ने इसके लिए एक महीने पहले तैयारी शुरू कर दी थी. वे अपने गांव से गुरु भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर आ गए और उन्होंने मिट्टी से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाना शुरू किया. नवरात्रि शुरू होने के करीब 20 दिन पहले उन्होंने अन्न त्याग दिया और कठिन व्रत के लिए अभ्यास शुरू कर दिया. उन्होंने नवरात्रि में अपने हाथों से बनाई प्रतिमा के समक्ष 9 दिन तक एक ही आसन पर बैठकर शरीर पर जवारे स्थापित कराने का व्रत धारण किया है. इस कठोर व्रत के समय कमलेश सिर्फ दो चम्मच जल ग्रहण कर रहे हैं.

मैहर मां शारदा देवी से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...


पिछले साल भी किया था कठोर व्रत: पिछले चैत्र नवरात्रि पर भी कमलेश ने चांदपुर में ही अपने गुरु भाई के घर पर मां की कठोर आराधना की थी. पिछली चैत्र नवरात्रि में कमलेश ने लेटकर अपने शरीर पर जवारे स्थापित कराए थे. कमलेश हर साल खुद ही देवी की मूर्ति बनाते हैं और उसकी उपासना करते हैं. कमलेश की भक्ति देखने के लिए दूर-दूर से लोग चांदपुर पहुंच रहे हैं. माता की प्रतिमा के सामने भजन गाए जा रहे हैं.

सागर। मां शक्ति की कठिन भक्ति के लिए कमलेश ने कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. मां के भक्त ने अपने हाथों से मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण भी किया है. उसने पिछले 20 दिन से अन्न त्याग रखा है. कमलेश की कठोर तपस्या को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं.

मां दुर्गा का अनोखा भक्त
मां दुर्गा का अनोखा भक्त: आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देश भर में लोग व्रत-उपवास करते हैं. रहली विकासखंड के चांदपुर ग्राम में भी 32 साल के कमलेश कुर्मी ने ऐसा ही कठोर व्रत धारण किया है. कमलेश वैसे तो सुना-सिंगपुर गांव के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने चांदपुर में अपने गुरु भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर कठोर व्रत धारण किया है. कमलेश कुर्मी ने एक ही आसन पर बैठकर अपने शरीर पर जवारे उगाए हैं. वे हफ्ते भर से एक कुर्सी पर एक ही अवस्था में बैठे हुए हैं.

एक महीने पहले शुरू की तैयारी: कमलेश कुर्मी ने इसके लिए एक महीने पहले तैयारी शुरू कर दी थी. वे अपने गांव से गुरु भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पर आ गए और उन्होंने मिट्टी से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाना शुरू किया. नवरात्रि शुरू होने के करीब 20 दिन पहले उन्होंने अन्न त्याग दिया और कठिन व्रत के लिए अभ्यास शुरू कर दिया. उन्होंने नवरात्रि में अपने हाथों से बनाई प्रतिमा के समक्ष 9 दिन तक एक ही आसन पर बैठकर शरीर पर जवारे स्थापित कराने का व्रत धारण किया है. इस कठोर व्रत के समय कमलेश सिर्फ दो चम्मच जल ग्रहण कर रहे हैं.

मैहर मां शारदा देवी से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...


पिछले साल भी किया था कठोर व्रत: पिछले चैत्र नवरात्रि पर भी कमलेश ने चांदपुर में ही अपने गुरु भाई के घर पर मां की कठोर आराधना की थी. पिछली चैत्र नवरात्रि में कमलेश ने लेटकर अपने शरीर पर जवारे स्थापित कराए थे. कमलेश हर साल खुद ही देवी की मूर्ति बनाते हैं और उसकी उपासना करते हैं. कमलेश की भक्ति देखने के लिए दूर-दूर से लोग चांदपुर पहुंच रहे हैं. माता की प्रतिमा के सामने भजन गाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.