ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट बनी हरी सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी-बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, 100 से ज्यादा मिले संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सागर के दो बड़े शैक्षणिक संस्थान कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Two educational institutions of Sagar are hotspots of Corona
सागर के दो बड़े शैक्षणिक संस्थान कोरोना के हॉटस्पॉट
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:56 PM IST

सागर। कोरोना की तीसरी लहर में सागर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नए साल में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, चिंता की बात यह है कि सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग के एकमात्र बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. इन दोनों शैक्षणिक संस्थानों के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन संस्थानों में छात्रों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वही केंद्रीय विश्वविद्यालय में जहां ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर क्लासेस चल रही हैं.

नए साल में कोरोना के आंकड़ों से सहमा सागर

बीएमसी और सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित

पिछले 2 सालों से कोरोना के कहर का सामना करते हुए सागर शहर को उम्मीद थी कि नए साल में कोरोना की भयावहता का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से सागर मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित शहरों के मामले में चिंता का सबब बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 100 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि कोरोना का कहर शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों पर तेजी से बढ़ रहा है. सागर स्थित डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लगभग 60 छात्र कोरोना संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सागर संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग के 6 जिलों के गंभीर कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जाता है. इसी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या 50 से 60 के बीच बताई जा रही है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित हैं. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ज्यादातर छात्र छुट्टी पर चले गए हैं. जो छात्र पढ़ाई के लिए रुके हैं, उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन कर पढ़ाया जा रहा है.

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भी कोरोना संक्रमित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की तरह ही सागर स्थित डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावासों के छात्र-छात्राएं भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार करीब 40 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के बालक छात्रावास टैगोर और विवेकानंद छात्रावास के दर्जन भर से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं विश्वविद्यालय की गर्ल्स हॉस्टल निवेदिता छात्रावास की छात्राएं भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रही हैं. विश्व विद्यालय की 4 छात्राओं को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते 10 जनवरी से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेज बंद कर दी हैं. विश्वविद्यालय की कोविड टास्क फोर्स द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा मौजूद सभी छात्र छात्राओं का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्रों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

यह भी पढ़ें - MP corona Update: 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतें, इंदौर में सबसे ज्यादा 2,047 संक्रमित, प्रदेश में 7,597 नये केस

सागर। कोरोना की तीसरी लहर में सागर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नए साल में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, चिंता की बात यह है कि सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग के एकमात्र बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं. इन दोनों शैक्षणिक संस्थानों के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन संस्थानों में छात्रों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. वही केंद्रीय विश्वविद्यालय में जहां ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर क्लासेस चल रही हैं.

नए साल में कोरोना के आंकड़ों से सहमा सागर

बीएमसी और सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित

पिछले 2 सालों से कोरोना के कहर का सामना करते हुए सागर शहर को उम्मीद थी कि नए साल में कोरोना की भयावहता का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से सागर मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित शहरों के मामले में चिंता का सबब बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 100 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि कोरोना का कहर शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों पर तेजी से बढ़ रहा है. सागर स्थित डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय और संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लगभग 60 छात्र कोरोना संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सागर संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग के 6 जिलों के गंभीर कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जाता है. इसी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या 50 से 60 के बीच बताई जा रही है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित हैं. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ज्यादातर छात्र छुट्टी पर चले गए हैं. जो छात्र पढ़ाई के लिए रुके हैं, उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन कर पढ़ाया जा रहा है.

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भी कोरोना संक्रमित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की तरह ही सागर स्थित डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावासों के छात्र-छात्राएं भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार करीब 40 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के बालक छात्रावास टैगोर और विवेकानंद छात्रावास के दर्जन भर से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं विश्वविद्यालय की गर्ल्स हॉस्टल निवेदिता छात्रावास की छात्राएं भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रही हैं. विश्व विद्यालय की 4 छात्राओं को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते 10 जनवरी से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेज बंद कर दी हैं. विश्वविद्यालय की कोविड टास्क फोर्स द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा मौजूद सभी छात्र छात्राओं का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्रों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

यह भी पढ़ें - MP corona Update: 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतें, इंदौर में सबसे ज्यादा 2,047 संक्रमित, प्रदेश में 7,597 नये केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.