ETV Bharat / state

CM की घोषणा के बाद भी भारी-भरकर बिल से परेशान आवाम

CM की घोषणा के बावजूद सागर में लोग भारी-भरकम बिल से परेशान हैं, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने कहा कि जल्द ही लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे.

sagar mpbe office
बिजली बिल से जनता परेशान
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:06 AM IST

सागर। लॉकडाउन से चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अलग-अलग चरणों में अनलॉक किया जा रहा है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में मंदी छाई है. जिसका सीधा असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए शिवराज सरकार ने बिजली बिलों में राहत देने की घोषणा की थी, जिसके तहत मार्च-अप्रैल में जिनके बिल 100 रुपए से ज्यादा आए थे, उन्हें अगले महीने सिर्फ 50 रुपए जमा करना होगा, जबकि जिनके 200 रुपए आए थे उन्हें 100 रुपए ही देना होगा, जबकि 400 रुपए से ज्यादा बिल वाले उपभोक्ताओं को भी 50 फीसदी छूट दी गई है. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है.

बिजली बिल से जनता परेशान

ये भी पढ़ें- गुना मामला: कलेक्टर और एसपी हटाए गए, कई आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले

सीएम की घोषणा के बावजूद आवाम भारी-भरकम बिल से परेशान है. इस बात की शिकायत भी लगातार बिजली विभाग में की जा रही थी. जब बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया से सवाल किया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ही बिलों में राहत देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले उनके संज्ञान में भी हैं, लोग बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायत लेकर उनके पास आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने MPEB के अधिकारियों से बात कर शिविर का आयोजन कराकर विसंगति का समाधान करने की बात कही है.

सागर। लॉकडाउन से चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अलग-अलग चरणों में अनलॉक किया जा रहा है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में मंदी छाई है. जिसका सीधा असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए शिवराज सरकार ने बिजली बिलों में राहत देने की घोषणा की थी, जिसके तहत मार्च-अप्रैल में जिनके बिल 100 रुपए से ज्यादा आए थे, उन्हें अगले महीने सिर्फ 50 रुपए जमा करना होगा, जबकि जिनके 200 रुपए आए थे उन्हें 100 रुपए ही देना होगा, जबकि 400 रुपए से ज्यादा बिल वाले उपभोक्ताओं को भी 50 फीसदी छूट दी गई है. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है.

बिजली बिल से जनता परेशान

ये भी पढ़ें- गुना मामला: कलेक्टर और एसपी हटाए गए, कई आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले

सीएम की घोषणा के बावजूद आवाम भारी-भरकम बिल से परेशान है. इस बात की शिकायत भी लगातार बिजली विभाग में की जा रही थी. जब बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया से सवाल किया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ही बिलों में राहत देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले उनके संज्ञान में भी हैं, लोग बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायत लेकर उनके पास आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने MPEB के अधिकारियों से बात कर शिविर का आयोजन कराकर विसंगति का समाधान करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.