सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयारियों को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं. कलेक्टर ने मतगणना स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है और अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है. कांग्रेस ने भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए अपने लोगों की तैनाती कर रखी है.
सागर के मतगणना केंद्र इंदिरा गांधी इंजीनियर कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जाएगा. मतगणना स्थल पर सभी अभिकर्ता सुबह 7:00 बजे तक मतगणना केंद्र पहुंच जाएंगे.
वोटों की गिनती 22 राउंड में की जाएगी. मतगणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल फोन, गुटखा-तंबाकू, केलकुलेटर और कैची-चाकू जैसी अन्य चीजें नहीं ले जा सकेंगे. प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र के आधार पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. जहां सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
सबसे पहले होगी पोस्टल बैलट की मतगणना
मतगणना का काम दो हॉल में किया जाएगा. दोनों हाल में 7-7 टेबल लगाई गई है. सुबह 8:00 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी. स्कूल कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. ईवीएम की मतगणना का कार्य डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एंट्री से लेकर स्ट्रांग रूम तक 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.