सागर। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सदस्यों को दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य जिला चिकित्सालय स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण (Inspection of Oxygen Plant of Sagar District Hospital) करने पहुंचे, ऑक्सीजन प्लांट को शाम 6 बजे तक चालू रखकर परीक्षण किया गया. परीक्षण के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई.
जिला क्राइसिस कमेटी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 नियंत्रण के संबंध में की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तत्काल बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला अस्पताल परिसर स्थित 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ये ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है और नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. यह प्लांट पूर्ण रूप से तैयार (collector inspected oxygen plant of Sagar District Hospital) है एवं आवश्यकता पड़ने पर जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाएगी.
जिला अस्पताल-बीएमसी में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
सागर जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट के सुचारू संचालन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार अप्रिय स्थिति बनी थी. कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की आहट (mp fight against omicron variant) के बाद तैयारियां तेज कर दी गई है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन को पुन: लागू कर दिया गया है.