सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे से चल रही हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई. 2 मामलों में सुनवाई और आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टर्स ने काम पर लौटने का फैसला किया है. डॉक्टर सागर कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे, प्रशासन ने दो मांगे मानी हैं. जिसमें पहले जारी किए गए दोनों डॉक्टर के नोटिस को खारिज करना और जिन डॉक्टर की सैलरी नहीं आई है उनकी सैलरी रिलीज करना शामिल है.
बुधवार से बैठे से हड़ताल पर
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी करते हुए प्रशासन ने उनके लाइसेंस को रद करने की बात कही थी. जिससे नाराज डॉक्टर लामबंद होकर बुधवार सुबह से हड़ताल पर चले गए थे. संभागीय कमिश्नर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को मनाने की कोशिश की थी. लेकिन सभी डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े रहे और देर रात तक प्रशासनिक बातचीत के बावजूद कोई रास्ता नहीं निकल पाया था.
जानिए क्या था मामला ?
दरअसल दो महीने पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर रेफर करने के बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दो डॉक्टरों को लापरवाही बरतने का दोषी ठहराते हुए उनपर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी. साथ ही उनका लाइसेंस रद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था. जिससे नाराज डॉक्टर एसोसिएशन ने बुधवार से काम बंद करके हड़ताल शुरू कर दी है.